अगर इस बार आप गर्मियों की छुट्टी में पहाड़ पर घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो शिमला जाइए. हिमाचल प्रदेश सरकार ने सैलानियों के लिए खास इंतजाम किए हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव (पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन) राम सुभग सिंह ने यहां राज्य में ग्रीष्म पर्यटन सीजन की व्यवस्था की समीक्षा के लिए संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. शिमला होटल एसोसिएशन के सदस्यों ने भी इस बैठक में भाग लिया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, सिंह ने कहा कि इस वर्ष पानी की कोई कमी नहीं है, इसलिए पिछले वर्ष की तरह शिमला में इस बार पानी की समस्या की कोई सम्भावना नहीं है. इसके अलावा शिमला में पानी की आपूर्ति के लिए 10 एमएलडी पानी चाबा से उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने सम्बन्धित प्राधिकारियों को गर्मी के मौसम में उचित और नियमित रूप से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. 

शिमला शहर में यातायात नियंत्रण के नियमों पर जोर देते हुए उन्होंने पुलिस विभाग और जिला प्रशासन से कहा कि शहर और नजदीकी पर्यटन स्थलों में यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाएं, ताकि पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण और राज्य लोक निर्माण विभाग को सड़क के किनारों से निर्माण सामग्री हटाने के निर्देश दिए.

बयान के अनुसार, उन्होंने गर्मी के मौसम के दौरान शिमला में भारी यातायात की समस्या को ध्यान में रखते हुए मैहली व भेखलटी बाईपास को सक्रिय बनाने और पाकिर्ंग स्थलों की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कुफरी और नालदेहरा जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को उचित दिशा-निर्देश देने के लिए बोर्ड और डिजिटल मॉनिटर स्थापित करने के भी निर्देश दिए. बैठक में शामिल होटल व्यवसायियों ने गर्मियों के पर्यटन सीजन के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए अपने सुझाव भी दिए.