Himachal Pradesh Election Commission 2022: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने प्रदेश में जीत हासिल की है. सुबह 8 बजे से विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है और राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बड़ी जीत हासिल हुई है. हिमाचल प्रदेश की सीराज सीट से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी जीत दर्ज कर ली है.

जयराम ठाकुर को मिले कितन वोट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, जयराम ठाकुर को अबतक कुल 43711 वोट हासिल हुए हैं. सीराज सीट से कुल 6 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे, जिसमें भारतीय जनता पार्टी से जयराम ठाकुर, कांग्रेस से चेतनराम, बहुजन समाज पार्टी से इंदिरा देवी, CPIM से महेंद्र राणा, आम आदमी पार्टी से गीतानंद और नरेंद्र कुमार निर्दलीय उम्मीदवार थे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कांग्रेस के पास बहुमत

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की 68 सीटों पर काउंटिंग अभी भी जारी है लेकिन मतगणना के रुझानों की माने तो कांग्रेस को बहुमत का आंकड़ा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) की वेबसाइट के मुताबिक, दोपहर 12.13 बजे बजे तक कांग्रेस 38 सीटों पर लीड कर रही है और भारतीय जनता पार्टी 26 सीटों पर आगे है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीट हैं और किसी भी राजनैतिक पार्टी को अपनी सत्ता बनाने के लिए 34 सीट चाहिए, जो कि बहुमत का आंकड़ा है.

Himachal Pradesh: कांग्रेस-भाजपा में कांटे की टक्कर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझानों की माने तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. कांग्रेस के पास बहुमत का जादूई आंकड़ा है तो वहीं भाजपा के पास भी 31 सीट हैं. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार के पास 3 सीटे हैं. 

सुबह 9.38 बजे दोनों ही पार्टियों में कड़ा मुकाबला था. राज्य को दोनों ही पार्टियों के बीच का मुकाबला जबरदस्त हुआ. भाजपा 31 और कांग्रेस भी 31 सीटों पर आगे चल रही थी. 4 सीट पर निर्दलीय आगे थे.