मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में हीट वेव का प्रकोप! स्कूलों की जल्दी छुट्टी समेत राज्य सरकार ने उठाए ये जरूरी कदम
Heat Wave in Mumbai: मुंबई में जहां 38-39 डिग्री का तापमान है तो वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में 43-45 डिग्री तक का तापमान देखने को मिल रहा है. राज्य सरकार ने हीट स्टोक से निपटने के लिए कुछ पहलुओं पर काम करना शुरू कर दिया है.
Heat Wave in Mumbai: अप्रैल का महीना और महाराष्ट्र राज्य में हीट वेव का कहर. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत कई इलाकों में हीट वेव का कहर बरपा हुआ है. मुंबई के साथ-साथ कई जगहों पर हीट स्ट्रोक (Heat Stroke) का प्रकोप जारी है. मुंबई में जहां 38-39 डिग्री का तापमान है तो वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में 43-45 डिग्री तक का तापमान देखने को मिल रहा है. राज्य सरकार ने हीट स्टोक से निपटने के लिए कुछ पहलुओं पर काम करना शुरू कर दिया है. बता दें कि बीते रविवार महाराष्ट्र में एक सरकारी कार्यक्रम महाराष्ट्र भूषण अवार्ड के दौरान लाखों की भीड़ में अचानक हीट स्ट्रोक की वजह से लोग गिरने लगे और देखते देखते 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 600 लोगों को अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा.
राज्य सरकार ने उठाए ये कदम
राज्य सरकार ने कहा कि खुले मैदान में किसी भी तरह के कार्यक्रम को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक मनाही का आदेश दिया है. इसके अलावा सरकार धूप में काम करने वाले मजदूरों की कार्यावधि को भी बदलने पर भी विचार कर रही है. ज्यादातर ये मजदूर सड़क, बिल्डिंग और मैन्युफैक्चरिंग में काम करने वाले है. ऐसा करने से इसके चलते हीट वेव से कम से कम लोग प्रभावित होंगे.
स्कूलों में जल्दी छुट्टी की सलाह
इसके अलावा सरकार बिजली आपूर्ति को लेकर भी सजग है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकार ने अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं. जरूरत पड़ने पर बिजली की खरीद भी अन्य राज्यों से की जा सकती है. इसके अलावा स्कूलों में भी जल्दी छुट्टी देने के लिए कहा गया है. सरकार ने जिला स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो हीट वेव के प्रभाव को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाए.
हीट वेब और भीषण हीट वेव
बता दें कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में गर्मी के दिनों में सामान्य तापमान 32-34 डिग्री तक होता है लेकिन जब ये इससे 4-5 डिग्री बढ़ जाता है तो इसको हीट वेव कहते है और 6-7 डिग्री बढ़ जाता है तो इसे भीषण हीट वेव कहते हैं.
ऐसे ही राज्य के बाकी इलाकों में गर्मी के दिनों में सामान्य तापमान 38-40 डिग्री तक होता है लेकिन जब ये इससे 4-5 डिग्री बढ़ जाता है तो इसको हीट वेव कहते है और 6-7 डिग्री बढ़ जाता है तो इसे भीषण हीट वेब कहते हैं. यही वजह है कि आज कल मुंबई के अलावा बाकी जगहों पर भी तापमान बढ़ने से हीट वेव का जबरदस्त प्रकोप है. इसलिए घर से बाहर तभी निकले जब जरूरी हो.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें