XE variant! मुंबई में कोरोना वायरस के XE वेरिएंट की खबरों के कुछ घंटे बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसपर सफाई दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि, वर्तमान साक्ष्य नए वेरिएंट की उपस्थिति का सुझाव नहीं देते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ऑफिशियल सोर्स में कहा गया है कि "सैंपल के बारे में FastQ फाइलें, जिसे 'XE' वेरिएंट कहा जा रहा है, का विश्लेषण INSACOG के जीनोमिक एक्सपर्ट्स द्वारा किया गया, जिन्होंने अनुमान लगाया है कि इस वेरिएंट का जीनोमिक कॉन्स्टिट्यूशन 'XE' वेरिएंट की जीनोमिक पिक्चर से संबंधित नहीं है." 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जिसकी पॉजिटिव टेस्टिंग की गई थी, वह 50 वर्षीय महिला को पूरी तरह वैक्सीनेटेड (Fully vaccinated) है. उसमें कोई साथ की बीमारियां (Comorbidity) और एसिम्प्टोमैटिक (asymptomatic) नहीं है. महिला 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से आई थी और उसकी कोई पहले की ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है. यहां लौटने पर उसकी वायरस टेस्टिंग निगेटिव पाई गई. हालांकि आपको बता दें कि अभी भी महाराष्ट्र के मेडिकल बुलेटिन में XE ही लिखा गया है.