हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अनुसूचित जाति के सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन में मिलेगा 20 फीसदी तक का आरक्षण
Haryana Government Employees: हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने सरकारी नौकरी के ग्रुप A और B की नौकरियों में SC कैटेगरी के कर्मचारियों को प्रमोशन में 20 फीसदी आरक्षण देने का एलान किया है.
Haryana Government Employees: हरियाणा सरकार ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान बड़ा फैसला लेते हुए बताया कि राज्य के अनुसूचित जाति के सरकारी कर्मचारियों को अब प्रमोशन में आरक्षण नीति का फायदा होगा. हरियाणा सरकार ने ग्रुप A और B की नौकरियों में मौजूद SC कैटेगरी के सरकारी कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में 20 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है.
हरियाणा सरकार के ऑफिशियल X हैंडल पर इस बात का एलान करते हुए किए पोस्ट में लिखा गया है, "मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ग्रुप A और B कैटेगरी की सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में अनुसूचित जाति को आरक्षण मिलेगा. उन्होंने पदोन्नति में अनुसूचित जाति को 20 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें