Haryana Board Results 2022: जानिए कब जारी हो सकता है हरियाणा बोर्ड रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
Haryana Board result 2022 date, time: रिजल्ट (Results 2022) जून के तीसरे हफ्ते में यानी कि इस वीक में जारी किए जा सकते हैं. राज्य के छात्र लंबे समय से बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
Haryana Board result 2022 date, time: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं (Haryana Board Results 2022) का रिजल्ट जारी करने वाली है. हालांकि, अभी ऑफिश्यली रूप से डेट की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रिजल्ट (Results 2022) जून के तीसरे हफ्ते में यानी कि इस वीक में जारी किए जा सकते हैं. राज्य के छात्र लंबे समय से बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 15 जून को रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है.
इस रिजल्ट की घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर की जाएगी. हरियाणा बोर्ड रिजल्ट से पहले राजस्थान सहित कई राज्यों के रिजल्ट निकाले जा चुके हैं. यूपी और हरियाणा के छात्रों को अभी अपने रिजल्ट का इंतजार है. साल 2021 में कोरोना वायरस की वजह से बोर्ड की परिक्षाएं रद्द कर दी गई थी. लेकिन इस साल ऑफलाइन बच्चों का एग्जाम आयोजित किया गया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
पास होने के लिए जरूरी हैं इतने मार्क्स
हरियाणा राज्य के 12वीं के करीब दो लाख बच्चों ने इस एग्जाम में हिस्सा लिया था. हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम पासिंग मार्क्स लाने जरूरी होंगे. छात्र को हर विषय में कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने होंगे. एक भी विषय में फेल होने की स्थिति में कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. कंपार्टमेंट में फेल होने वाले छात्रों को फेल करार दे दिया जाएगा.
रिजल्ट देखने के लिए अपनाएं ये तरीका
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए 'Haryana Board 12th Result 2022' के लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्रों को यहां अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा. इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर शो होगा. उम्मीदवार अपनी सुविधा के लिए इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट अपने पास रख सकते हैं.