Haridwar Kumbh 2021: इस बार बदला-बदला होगा कुंभ, नहीं होंगे संगठित भजन-भंडारे
Haridwar Kumbh 2021: हरिद्वार में 27 फरवरी से कुंभ मेला शुरू होने जा रहा है. इस बार यहां किसी भी जगह पर संगठित रूप से भजन और भंडारे की मनाही रहेगी.
इस बार हरिद्वार कुंभ में संगठित भजन-भंडारे नहीं होंगे. (फाइल फोटो)
इस बार हरिद्वार कुंभ में संगठित भजन-भंडारे नहीं होंगे. (फाइल फोटो)
Haridwar Kumbh 2021: हरिद्वार में इस साल 27 फरवरी से कुंभ मेला शुरू होने जा रहा है जो 27 अप्रैल तक चलेगा. कोरोना महामारी (Corona Virus) का इस मेले पर बड़ा असर पड़ा है. इस बार आयोजित होने वाला ये कुंभ मेला बीते दूसरे कुंभ मेलों से काफी अलग होगा. इस बार यहां किसी भी जगह पर संगठित रूप से भजन और भंडारे की मनाही रहेगी. उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को रोकने के लिए ये नए नियम जारी किए हैं.
कोरोना रोकने के लिए नए नियम (New rules to prevent corona)
उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि होटल और गेस्ट हाउस में विभिन्न जगहों और हर कमरे में कोविड 19 की रोकथाम के लिए जानकारियां, गाइडलाइन्स, कंट्रोल रूम नंबर (Kumbh Control Room Number) और नजदीकी कोविड सेंटर के नंबर डिस्पले किये जायेंगे. श्रद्धालुओं का डिटेल (ट्रेवल हिस्ट्री, हेल्थ आदि) के साथ-साथ पहचान पत्र और सेल्फ डिक्लेरेशन रिसेप्शन में जमा करना होगा. मैनेजर इससे जुड़े दस्तावेज संभाल कर रखेंगे. आश्रम या धर्मशाला में सिर्फ उसी को एंट्री मिलेगा जिसके पास एंट्री पास होगा और हथेली के ऊपरी भाग पर indelible ink का चेक्ड मार्क होगा.
सावधानियां बरतने की अपील (Appeal to take precautions)
हरिद्वार (Haridwar) में स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को कुछ शर्तों का पालन करना होगा. वहीं श्रद्धालुओं को यहां आने से 72 घंटों पहले तक की कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी. यह टेस्ट RT-PCR मान्य होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरिद्वार में आयोजित होने वाला यह कुंभ मेला 12 साल में एक बार होता है.
बिना रजिस्ट्रेशन एंट्री नहीं (No entry without registration )
मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं के बीच दो गज की दूरी जरूरी होगी. वहीं श्रद्धालुओं के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना भी होना चाहिए. इसी तरह, अगर किसी बस में यात्रा कर रहे श्रद्धालु में कोरोना के लक्षण लगते हैं तो बस के ड्राईवर की यह जिम्मेदारी होगी कि वह इसकी सूचना पुलिस या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को दे. यात्री रजिस्ट्रेशन के लिए www.haridwarkumbhmela2021.com पर अप्लाई कर सकते हैं. कुंभ में अगर कोई गाड़ी या तीर्थयात्री बिना रजिस्ट्रेशन के आएगा तो उसे एंट्री नहीं मिलेगी. उत्तराखंड प्रशासन के मुताबिक कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की बस और रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
09:35 PM IST