GST काउंसिल की 37वीं बैठक 20 सितंबर को, हेल्थकेयर सेक्टर के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान
जीएसटी परिषद की अगली बैठक 20 सितंबर को होने जा रही है. इस बार यह बैठक गोवा में संपन्न होगी. जीएसटी काउंसिल की यह 37वीं बैठक होगी और बताया जा रहा है कि इसमें हेल्थकेयर सेक्टर को टैक्स में छूट देने पर फैसला हो सकता है.
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की अगली बैठक 20 सितंबर को होने जा रही है. इस बार यह बैठक गोवा में संपन्न होगी. जीएसटी काउंसिल की यह 37वीं बैठक होगी और बताया जा रहा है कि इसमें हेल्थकेयर सेक्टर को टैक्स में छूट देने पर फैसला हो सकता है.
टैक्स अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में प्राइवेट हेल्थकेयर सेक्टर को ITC का फायदा देने पर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है.
बता दें कि जीएसटी काउंसिल की पिछली बैठक 26 जुलाई, शुक्रवार को दिल्ली में हुई थी. इस बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाले टैक्स की दरें को कम किया गया था. सभी तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी की दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई थी. इसके अलावा ई-व्हीकल्स के बैटरी चार्जरों और चार्जिंग स्टेशनों पर जीएसटी की दर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की गई थी.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की थी.