मार्च आने में बस दो दिन का समय बचा है और दो दिन बाद से आपकी जिंदगी में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. जिसका आम आदमी पर जेब पर सीधा असर पड़ेगा. इसमें गैस सिलेंडर से लेकर एटीएम और जीएसटी समेत कई चीजें शामिल हैं तो अगर आपके पास भी एसबीआई का एटीएम है तो जान लें कि दो दिन आप अपने खाते से पैसे नहीं निकाल पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि 1 मार्च से किन बड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लॉक हो सकता है खाता

SBI ग्राहकों का ब्लॉक हो सकता है खाता- अगर आपने भी एसबीआई में खाता खुलवा रखा है तो आपके लिए जरूरी खबर है. एसबीआई के जिन ग्राहकों ने अभी तक केवाईसी नहीं कराई है. उन लोगों का खाता 28 फरवरी के बाद ब्लॉक हो जाएगा. यानी सभी ग्राहकों को 28 फरवरी तक केवाईसी कराना जरूरी है. अपनी KYC अपडेट कराने के लिए आपको वोटर आईडी, पासपोर्ट, पेंशन भुगतान आदेश पत्र, फोन का बिल, मनरेगा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, बैंक अकाउंट डिटेल, राशन कार्ड, क्रेडिट कार्ड डिटेल जैसा कोई भी डॉक्यूमेंट को बैंक में जमा कर सकते हैं. डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद आपकी केवाईसी अपडेट हो जाएगी. बैंक पिछले कुछ दिनों से इस संबध में मैसेज जारी कर सभी ग्राहकों को अलर्ट कर रहा है. 

लॉटरी पर बदलेगी जीएसटी दर 

इसके अलावा केंद्र सरकार लॉटरी को लेकर भी जीएसटी के नियम में बदलाव करने जा रही है. लॉटरी के ये नए नियम 1 मार्च 2020 से बदल जाएंगे. बता दें नए नियमों के चलते लॉटरी पर 1 मार्च से 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगाया जाएगा. बता दें कि दिसंबर 2019 में जीएसटी काउंसिल ने इस फैसले को मंजूरी दी थी. 

रसोई गैस की कीमतों में होगा बदलाव

ऑयल कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में हर महीने बदलाव करती हैं. हर महीने की 1 तारीख को कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. इस बार फरवरी महीने में ही इंडेन कंपनी ने LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. देश के महानगरों में गैर-सब्सिडी वाले 14 KG के LPG सिलेंडर की कीमतें 144.50 रुपए से बढ़कर 149 रुपए हो गई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

SBI एटीएम से विदड्रॉल का बदलेगा नियम

इसके अलावा एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने का नियम 1 मार्च से बदलने वाला है. इस नियम के बदलने के बाद Debit Card और Credit Card के नियमों में भी कुछ बदलाव होगा. बता दें कि आरबीआई (RBI) की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक, 1 तारीख से भारत में सिर्फ ATM और Pos पर डोमेस्टिक कार्ड के यूज को ही परमिशन दी जाएगी. यानी 1 मार्च से इंटरनेशन ट्रांजेक्शन के लिए आपको अलग से परमिशन लेनी होगी.