Edible Oil Price: सस्ते होंगे खाना पकाने वाले तेल, सरकार ने 12.5% घटाई इंपोर्ट ड्यूटी
Edible Oil Price: सरकार ने खाना पकाने के तेल पर 12.5 फीसदी तक इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है. इसके बाद खाने पकाने वाले तेल की कीमतें घटेंगी, यानि कि अब से आपके रसोई में इस्तेमाल होने वाला तेल सस्ता हो जाएगा.
Edible Oil Price: अब आपकी रसोई के बजट को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने खाना पकाने के तेल पर 12.5 फीसदी तक इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है. इसके बाद खाने पकाने वाले तेल की कीमतें घटेंगी, यानि कि अब से आपके रसोई में इस्तेमाल होने वाला तेल सस्ता हो जाएगा. सरकार व्यापारियों को दिसंबर 2022 तक बिना लाइसेंस के रिफाइंड पाम तेल (Palm Oil) के आयात की अनुमति देगी.
सरकार ने घटाई 12.5% आयात शुल्क
सरकार ने बताया कि इस फैसले का उद्देश्य घरेलू आपूर्ति को बढ़ाना और खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाले कीमतों में कमी लाना है. केंद्र सरकार ने घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और खाना पकाने के तेल की खुदरा कीमतों को कम करने के प्रयासों के तहत सोमवार को रिफाइंड पाम तेल पर मूल सीमा शुल्क को 17.5 फीसदी से घटाकर 12.5 फीसदी कर दिया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
a
बढ़ती महंगाई को देखते हुए लिया ये फैसला
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के कार्यकारी निदेशक बी वी मेहता का कहना है कि मुफ्त आयात अवधि बढ़ाने के फैसले से घरेलू तिलहन प्रसंस्करणकर्ता पर असर पड़ेगा. उनका कहना है कि सरकार ने थोक मुद्रास्फीति में तेजी को देखते हुए यह फैसला लिया है.
ई-श्रम कार्ड पर सरकार दे रही दो लाख रुपए का मुफ्त बीमा, जानिए कौन लोग ले सकते हैं इस योजना का लाभ?
65% तेल आयात करता है भारत
एसईए के मुताबिक, भारत में खाद्य तेल की खपत 22 से 22.5 मिलियन टन है. भारत इसका 65 फीसदी हिस्सा दूसरे देशों से आयात करता है. बता दें कि भारत मांग और घरेलू आपूर्ति के बीच के अंतर को खत्म करने के लिए 13-15 मिलियन टन का आयात करता है.
खाद्य तेल की कीमत कम करने के लिए सरकार ने उठाया ये कदम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया कि खाद्य तेल की कीमत और कुछ आवश्यक खाद्य वस्तुओं की समस्या पर ध्यान देंगे. खाद्य तेल की कीमतों को नियंत्रण करने के लिए सरकार ने इस साल कई बार रिफाइंड और कच्चे दोनों खाद्य तेलों पर आयात शुल्क में कटौती की है.
12:09 PM IST