Ayush Claim Settlement: आयुष (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी)  के कैशलैस इलाज के लिए बेहतर पैकेज पर चर्चा शुरू हो गई है.  जल्द ही फ्रॉड और क्लेम सेटलमेंट के लिए स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट गाइडलाइंस जारी हो सकती है. क्लेम अप्रूवल बोर्ड में आयुष के डॉक्टर रखने पर इंश्योरेंस कंपनियां सहमत हैं. सरकार के क्लेम पोर्टल पर आयुष ऑनबोर्ड पीएम जन आरोग्य योजना में जल्द आयुष के पैकेज शुरू होंगे. BIS के साथ आयुष के इलाज,पद्धति समेत अन्य प्रक्रिया के मानक बनाए जा रहे हैं.

Ayush Claim Settlement: क्वालिटी चेक पर कर रहा है काम, प्रोडक्ट को लेकर आयष पोर्टल पर करें शिकायत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रक्रिया के मानक से आईएसओ और अंतरराष्ट्रीय मान्यता आसान होगी. CDSCO के साथ आयुष मंत्रालय क्वॉलिटी चेक पर काम कर रहा है. आयुष लाइसेंसिंग अथॉरिटी नहीं है. कोई आयुष को लेकर क्लेम करें तो शिकायत करें. वहीं, प्रॉडक्ट को लेकर शिकायत आयुष पोर्टल पर करें.  इससे पहले पीटीआई भाषा के सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा मंच (एनएचसीएक्स) के अगले दो- तीन माह में शुरू होने की संभावना है. इससे दावा निपटान प्रक्रिया तेज और पारदर्शी तरीके से हो सकेगी. इसे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के हिस्से के तहत विकसित किया गया है.

Ayush Claim Settlement: जानिए क्या काम करेगा NHCX, IRDA, NHA ने मिलाया हाथ  

NHCX एक डिजिटल स्वास्थ्य दावा मंच है. इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने स्वास्थ्य बीमा दावों का तेजी से प्रसंस्करण सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया है. यह बीमा दावा प्रक्रियाओं को मानकीकृत करेगा. साथ यह पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा. इस पर सभी बीमा कंपनियों समेत अन्य पक्ष होंगे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने पिछले साल एनएचसीएक्स को चालू करने के लिए गठजोड़ किया था.

Ayush Yojna Claim Settlement: एक ही मंच पर होंगी सभी बीमा कंपनियां, इन इंश्योरेंस कंपनियों ने किया इंटीग्रेशन 

एनएचसीएक्स के जरिये सभी बीमा कंपनियां एक मंच पर होंगी. यह स्वास्थ्य देखभाल और स्वास्थ्य बीमा परिवेश में विभिन्न पक्षों के बीच दावों से संबंधित जानकारी के आदान-प्रदान के लिए एक साझा मंच के रूप में काम करेगा. आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस, स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस, बजाज आलियांज इंश्योरेंस कंपनी और एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस,आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी, पैरामाउंट टीपीए, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी जैसी बीमा कंपनियों ने एनएचसीएक्स एकीकरण पूरा कर लिया है.