जनता कर्फ्यू में अफवाह फैलाने वाले की WhatsApp पर करें शिकायत, तुरंत कार्रवाई करेगी सरकार
अगर कोई कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर अफवाह फैलाता दिखे तो आप इस नंबर पर सरकार को इस बारे में बता सकते हैं.
अगर कोई कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर अफवाह फैलाता दिखे तो आप इस नंबर पर सरकार को इस बारे में बता सकते हैं. दरअसल सरकार ने कोरोनावायरस पर नियंत्रण और सोशल मीडिया पर अफवाहों-गलत सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए मैसेज प्लेटफॉर्म WhatsApp पर एक चैटबॉट शुरू किया गया है. इस चैटबॉट के जरिए लोग कोरोनावायरस के बारे में सही जानकारी और सलाह पा सकते हैं.
इस चैटबॉट को 'Mygov कोरोना हेल्पडेक्स' नाम दिया गया है और +91 9013151515 नंबर पर WhatsApp संदेश भेजकर इससे जुड़ा जा सकता है. यहां कोरोना वायरस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब हैं, जैसे इसके लक्षण, बचाव के उपाए और हेल्पलाइन नंबर, क्षेत्रवार संक्रमण के मामलों की संख्या, सरकारी सलाह आदि.
सू्त्रों ने कहा कि इस चैटबॉट को जियो हैपटिक टेक्नालॉजीज ने विकसित और कार्यान्वित किया है, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी है. चैटबॉट एक ऐसा साफ्टवेयर है, जहां कृत्रिम मेधा के जरिए लोगों के बातचीत या लिखित संवाद किया जाता है.
कोरोनावायरस से निपटने के लिए सरकार कई कड़े कदम उठा रही है. इस बीच कई तरह की अफवाहों का फायदा उठाकर जमाखोरी करने वाले लोगों से भी सख्ती से निपटने की तैयारी है.
एक अधिकारी ने बताया कि देश में राशन, फल और सब्जी की कोई कमीं नहीं है. इसलिए बंद की अफवाह फैलाने वालों और जमाखोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. शहर में मंडी बंद होने की अफवाह के कारण लोग दो दिनों से अतिरिक्त सामान लेने में जुटे हैं. ऐसे में दुकानदारों ने भी इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है.
उधर, यूपी सरकार ने कहा है कि उसके पास पर्याप्त मात्रा में दवाएं और अनाज मौजूद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी चीज की किल्लत बाजार में नहीं होगी. सभी को सब सामान मिलेगा, इसलिए दुकानों पर लाइन कतई न लगाएं. अनावश्यक बाजार न जाएं. जमाखोरी बिल्कुल न करें.