सरकारी वेबसाइट्स में सबसे ज्यादा देखी जाती है भारतीय सेना की साइट, PMO का नंबर 8वां
देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सरकारी साइट है.
सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया की सफलता पर जोर देने के साथ ही अधिक से अधिक सरकारी विभाग और सरकारी सेवाएं ऑनलाइन हो रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सी सरकारी वेबसाइट पर सबसे अधिक लोग आते हैं. देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सरकारी साइट है.
नेशनल इनफॉरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) के मुताबिक 16 नवंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय सेना की साइट को सबसे ज्यादा देखा जाता है. इस सूची में प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट का आठवां स्थान है. एनआईसी भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संस्थानों के साथ ही राज्य सरकारों के विभागों और जिला प्रशासन को वेब होस्टिंग सर्विस मुहैया कराता है. एनआईसी द्वारा 4000 से अधिक सरकारी वेबसाइट्स की होस्टिंग करता है.
लोकप्रिय सरकारी वेबसाइट्स
एनआईसी के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय सेना के बाद दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश के लैंड रिकॉर्ड्स की साइट देखी जाती है, जबकि तीसरे नंबर पर इंडिया पोर्टल का स्थान है. इंडिया पोर्टल भारत सरकार का आधिकारिक पोर्टल है, जिसका मकसद नागरिकों को एक ही जगह से भारत सरकार की सभी सेवाओं और सूचनाओं को उपलब्ध कराना है.
करियर एयरफोर्स का चौथा स्थान है. ये वेबसाइट भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए जरूरी दिशानिर्देश देती है और युवाओं को एयरफोर्स में शामिल होने के लिए मोटिवेट करती है. पांचवे स्थान पर भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट है.
सबसे ज्यादा देखी जाने वाली साइट्स में सीबीआई की वेबसाइट छठे नंबर पर, और पेट्रोलियम मंत्रालय की वेबसाइट सातवें नंबर पर है. नवें और दसवें नंबर पर श्रम मंत्रालय और ट्राई की वेब साइट्स हैं.