कोरोना को हराना है तो चेहरा ढकना है, घर के बने मास्क है ज्यादा कारगर
सरकार ने लोगों से कहा है कि कोरोना वायरस को दूर रखने के लिए घर में बने कपड़े के मास्क (cloth masks) पहनकर निकलें.
कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19 Pandemic) की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग से लेकर सरकार तक मास्क (Face Masks) और सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) के इस्तेमाल की सलाह दे रहे हैं. जब से देश कोविड-19 (Coronavirus) ने दस्तक दी है, मास्क और सैनिटाइजर की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है. दोनों ही चीजें बाजार से गायब हो चुकी हैं. हालांकि सैनिटाइजर के उत्पादन के लिए चीनी मिलों और शराब कारखानों को लाइसेंस जारी कर दिए हैं.
उधर, सामाजिक संगठनों द्वारा बड़े पैमाने पर मास्क बनाने का काम किया जा रहा है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से साफ कर दिया है कि घर के बने मास्क ही कोरोना से निपटने के लिए ज्यादा कारगर हैं. सरकार ने लोगों से कहा है कि कोरोना वायरस को दूर रखने के लिए घर में बने कपड़े के मास्क (cloth masks) पहनकर निकलें.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक एडवाइजरी में लोगों को कहा है कि चेहरे को मास्क से ढक कर रखें और खासतौर पर घर से बाहर निकलते समय इसे पहनकर निकलें.
कोविड-19 संक्रमण के रोकने के लिए एक-दूसरे से दूरी और साफ-सफाई बनाए रखना बहुत जरूरी है.
भारत में ज्यादातर लोग अपने मुंह को ढकने के लिए रूमाल, दुपट्टा या अंगोछे का इस्तेमाल करते हैं. स्वास्थय विभाग ने घर पर बने मास्क के साथ रूमाल, दुपट्टे या फिर अंगोछा से भी मुंह ढककर रखना अच्छा रहता है.
भारत ही नहीं कुछ अन्य देशों में घर में बने मास्क से चेहरा ढकना आम लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है. घर में बने मास्क (Homemade Mask) व्यक्तिगत तौर पर भी साफ-सफाई बनाए रखने में भी मदद करते हैं.
अमेरिका ने भी लगाई मुहर
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने भी अपने देशवासियों से कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नॉन-मेडिकल मास्क का उपयोग करें. अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र (Centers for Disease Control and Prevention- CDS) ने भी एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि कपड़े के बने मास्क कोविड-19 से संक्रमण से बचने का सबसे अच्छा तरीका है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सीडीसी ने सुझाव दिया है कि सार्वजनिक स्थान पर जाते समय लोगों को कपड़े से मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंशिग (social distancing) का पालन करना चाहिए. ये दोनों ही तरीके कोविड-19 को सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोक सकते हैं.