Big news for textile sector: टेक्सटाइल सेक्टर के लिए अच्छी खबर है. मेगा टेक्सटाइल पार्कों (Mega Textile Park) की जगहों को लेकर सरकार जल्द घोषणा कर सकती है. इसे लेकर अब तक 13 राज्यों से 18 प्रस्ताव आए हैं. सभी प्रस्तावों की प्रिलिमनरी स्क्रूटनी का काम पूरा हो चुका है. केंद्रीय टीम ने सभी साइट का मुआयना किया. वहीं इंडस्ट्री के साथ भी कंसल्टेशन का काम भी पूरा हो चुका है. आपको बता दें कि 24 मई को DPIIT, नीति आयोग और कपड़ा मंत्रालय ने मीटिंग की थी. कुछ प्रोजेक्ट्स से संबंधित थोड़ी और डीटेल्स मांगी गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों ने जी बिजनेस को बताया कि अगले 15 दिनों में इसका एलान हो सकता है. सरकार की PM MITRA स्कीम के तहत 7 मेगा पार्क बनाने की योजना है. इसके लिए केंद्र ने 4445 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान रखा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

स्कीम को लेकर ये है सरकार की तैयारी  

सोमवार को जी बिजनेस ने खबर दी थी कि कैसे सरकार कपड़ा उद्योग के लिए पीएलआई स्कीम का दूसरा एडिशन लाने पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, यह खास तौर से गारमेंट और परिधान (apparel) सेगमेंट के लिए होगा. मानव निर्मित फाइबर और तकनीकी वस्त्रों के साथ-साथ सरकार इस योजना के जरिए खादी को भी बढ़ावा देना चाहती है. जहां 4000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान होने की संभावना है.

कपड़ा मंत्रालय ने 17 मई, 2022 को इंडस्ट्री के स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक भी की थी. अगस्त-सितंबर तक इसके लिए मंजूरी और कैबिनेट प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं स्कीम को अक्टूबर तक लागू कर लिया जाएगा.