इन तारीखों पर न रखें जरूरी काम, बंद रहेंगे बैंक और सरकारी दफ्तर
2020 का फरवरी महीना भी खत्म होने वाला है. इस साल 6 सरकारी छुट्टियां Saturday (शनिवार) और Sunday (रविवार) को पड़ रही हैं. इनमें रिपब्लिक डे (Republic Day) बीत चुका है लेकिन बकरीद, स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), मुहर्रम, दशहरा (Dussehra) और दिवाली (Saturday) आना बाकी है.
2020 का फरवरी महीना भी खत्म होने वाला है. इस साल 6 सरकारी छुट्टियां Saturday (शनिवार) और Sunday (रविवार) को पड़ रही हैं. इनमें रिपब्लिक डे (Republic Day) बीत चुका है लेकिन बकरीद, स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), मुहर्रम, दशहरा (Dussehra) और दिवाली (Saturday) आना बाकी है. केंद्र सरकार ने यह कैलेंडर पहले ही जारी किया था. इसके नोटिफिकेशन के मुताबिक 2020 में इंडिपेंडेंस डे समेत कुल 14 राष्ट्रीय छुट्टी पड़ेंगी, जिस पर बैंकों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी.
कुल 14 छुट्टियां
12 छुट्टियां ऐसी होंगी, जिनमें होली, दशहरा, जन्माष्टमी, राम नवमी, महाशिवरात्रि, गणेश चतुर्थीं और गुड़ी पड़वा शामिल हैं. जरूरी राष्ट्रीय छुट्टियों के रूप में कुल 14 छुट्टियां हैं जबकि रेस्ट्रिक्टेड हॉलिडे के रूप में 34 छुट्टियां हैं. यानि कुल 51 हॉलिडे पड़ेंगे.
बदल सकते हैं छुट्टी का दिन
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दिल्ली से बाहर के केंद्रीय कार्यालयों में राज्य की राजधानी को यह हक है कि वह घोषित अवकाश के दिन को बदल दे. संभव है कि राज्यों में सरकारी छुट्टी का दिन शॉर्ट नोटिस पर बदले.
ऐसे दें सूचना
छुट्टी बदलने की सूचना PIB, TV, रेडियो या दैनिक अखबार के जरिए दी जा सकती है. इसका अधिकार केंद्रीय सरकारी कार्यालयों के HoD को होगा. 2020 में 6 नेशनल हॉलिडे शनिवार या इतवार को पड़ रहे हैं. इनमें रिपब्लिक डे (26 जनवरी) संडे को पड़ रहा है.
बकरीद (1 अगस्त) शनिवार, स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) शनिवार, मुहर्रम (30 अगस्त) रविवार, दशहरा (25 अक्टूबर) रविवार और दीपावली (14 नवंबर) शनिवार को पड़ेगा.
8 रेस्ट्रिक्टेड हॉलिडे
8 रेस्ट्रिक्टेड अवकाश भी शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं. इनमें गुरु रविदास जयंती (9 फरवरी) संडे, ईस्टर संडे (12 अप्रैल), नौरोज (16 अगस्त) संडे, गणेश चतुर्थी (22 अगस्त) शनिवार, महा अष्टमी (24 अक्टूबर) शनिवार, वाल्मीकि जयंती (31 अक्टूबर) शनिवार, नरक चतुर्दशी (14 नवंबर) शनिवार और गोवर्धन पूजा (15 नवंबर) संडे को पड़ेगा.