उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी 15 अगस्त तक कैंसिल, जानिए क्या है कारण
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सभी सुरक्षा बलों और सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी को 15 अगस्त तक रद्द कर दिया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सभी सुरक्षा बलों और सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी को 15 अगस्त तक रद्द कर दिया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है.
कर्मचारियों की छुट्टी रद्द हुई
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से रविवार रात को छुट्टियां कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया गया. इस बारे में बताते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप पांडेय ने कहा कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कर्मियों और सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द किया गया है. माना जा रहा है कि जम्मू - कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी सरकार ने ये फैसला लिया है.
इन त्योहारों के चलते छुट्टियां हुईं कैंसल
सरकार की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार किसी इमरजेंसी की स्थित में कारण की जांच करने के बाद ही सुरक्षा कर्मियों या सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी दी जाएगी. खबरों के अनुसार सरकार ने कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल करने का निर्णय 12 अगस्त को पड़ने वाले सावन के आखिरी सोमवार, ईद अल अदहा और बकरीद जैसे त्योहारों को ध्यान में रख कर लिया गया है.
सरकार को मिला इंटेलिजेंस इनपुट
सरकार को कुछ इंटेलिजेंस इनपुट भी मिले हैं जिसमें कहा गया है कि सोनभद्र में हुई घटना के बाद राज्य में कुछ जगहों पर नक्सल हमले होने की भी संभावना है. सोनभद्र में 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी ये सभी गोंड समुदाय के थे.