Aadhaar link to Electoral rolls: केंद्र सरकार देश में चुनावों के दौरान होने वाले फर्जी वोटिंग को रोकने और विदेशों में काम करने वाले भारतीयों को ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा देने के लिए Aadhaar को वोटिंग लिस्ट से जोड़ने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren RIjiju) ने शुक्रवार को लोकसभा में इसकी जानकारी दी.

फर्जी वोटिंग पर लगेगी लगाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजिजू ने कहा कि चुनावों के दौरान फर्जी वोटिंग एक गंभीर समस्या है और सरकार कानूनी तौर पर विचार कर रही है कि फर्जी वोटिंग पर कैसे लगाम लगाई जाए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान कहा, "Aadhaar को वोटिंग लिस्ट से जोड़ना एक तरीका है. अभी तक आधार को वोटर लिस्ट से जोड़ना स्वैच्छिक है. हमारा उद्देश्य एक राष्ट्र, एक मतदाता सूची को सुनिश्चित करना है, ताकि मतदाता सूची में दोहरे नाम और फर्जी मतदान को रोका जा सके. इससे एक स्वच्छ मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सकती है. "

विदेशों में काम कर रहे भारतीय कर सकेंगे वोट

प्रवासी भारतीयों को मतदान का अधिकार देने के प्रस्ताव वाले एक पूरक जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव आयोग (Election Commission) को सुझाव दिया है कि कैसे विदेशों में काम कर रहे भारतीयों को भी वोटिंग करने की सुविधा मिल सके. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी निर्णय लेने से पहले हमें इस प्रोसेस की सिक्योरिटी और ट्रांसपरेंसी को भी ध्यान में रखना होगा.

EVM पर सवाल नहीं उठाना चाहिए

 

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सदन में पूछा कि क्या EVM का सोर्स कोड उसे बनाने वाली कंपनी के पास रहता है या इसे चुनाव आयोग को दिया जाता है. जिसके जवाब में रिजिजू ने कहा कि यह जजों की नियुक्ति जैसा है. जैसे न्यायाधीशों की नियुक्ति तो सरकार करती है, लेकिन एक बार नियुक्त होने के बाद वे स्वतंत्र हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि किसी को भी EVM पर सवाल नहीं उठाना चाहिए.