Google Free AI Course: आजकल लोग हर काम को एडवांस तरीके से करने के लिए  AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं. आपको कोई कोर्स एडवांस कोर्स करना हो या अपना रिज्यूमे बनाना हो हर जगह लोग AI का उपयोग कर रहे हैं. आज के समय में गूगल आपको कई फ्री कोर्स करने का मौका दे रहा है. जिसको सीख कर आप अपने आपको अप टू डेट कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको आसानी से लाखों की (High Paying Jobs) जॉब मिल जाएगी. तो चलिए जानते हैं गूगल के फ्री AI कोर्स. Generative AI ( जेनरेटिव AI) इस तकनीक की मदद से आप किसी भी टेक्स्ट के आधार पर फोटो या वीडियो तैयार कर सकते हैं.इमेज जनरेटर फोटो को हाई क्वालिटी इमेज में कन्वर्ट करता है. इसकी मदद से किसी का चेहरा डिजाइन करने से लेकर लैंडस्केप इमेज तक बना सकते हैं. Large Language model( लार्ज लैंग्वेज मॉडल): इस तकनीक की मदद से आप किसी भी टॉपिक के आधार पर आर्टिकल या ऐसे AI से जनरेट करा सकते हैं. इसका सबसे बेहतर उदाहरण Chatgpt है. इसकी मदद से आपको कई घंटों तक अपने असाइनमेंट या प्रोजेक्ट के लिए आर्टिकल तैयार करने में समय बर्बाद नहीं करना होगा. Image Generation (इमेज जेनरेशन): इस तकनीक की मदद से आप किसी भी टेक्स्ट के आधार पर फोटो जनरेट कर सकते हैं. इसमें काफी हाई क्वालिटी की फोटो जनरेट तक सकते हैं. इसमें आप अपनी पसंद के अनुसार स्केच इमेज, कार्टून इमेज या कोई भी क्रिएटिव इमेज जनरेट कर सकते हैं. Indoor-Decor Architecture( इनडोर-डिकोर आर्किटेक्चर): इस तकनीक की मदद से आप मशीन लर्निंग आर्किटेक्चर के बारे में सीखेंगे. यहां आप किसी टेक्स्ट को समराइज करना सीखेंगे. Attention Mechanism(अटेंशन मेकेनिज्म) : इस तकनीक की मदद से आप ये सीखेंगे कि लंबे इनपुट सीक्वेंस को कैसे हैंडल करना है ताकि बाद में आप कोई भी डेटा आसानी से ढूंढ पाएं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Large Language Models (लार्ज लैंग्वेज मॉडल कोर्स): लार्ज लैंग्वेज मॉडल कोर्स आजकल काफी डिमांड में है. इसकी मदद से आप किसी भी लैंग्वेज को काफी आसान भाषा में जनरेट कर सकते हैं . इसकी मदद से आप किसी कंपनी का डेटा एक जगह सिस्टेमैटिक और एडवांस फॉर्मेट में तैयार कर सकते हैं.

Image Caption AI (इमेज कैप्शनिंग मॉडल )

इस तकनीक की मदद से आप किसी भी फोटो के साथ कुछ टेक्स्ट अपलोड कर सकते हैं. इमेज कैप्शनिंग मॉडल कोर्स में सीखने के बाद आप देखेंगे की आपकी फोटो पर कई गुणा ज्यादा रीच बढ़ जाएगी.