पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस मीटिंग में दोनों ने इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विस्तार के लिए गूगल की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही भविष्‍य की तमाम योजनाओं पर भी बातचीत की. मीटिंग के बाद सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल के सीईओ ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा - 'भारत के लिए Google की चल रही प्रतिबद्धता पर चर्चा करने के लिए आज की शानदार बैठक के लिए धन्यवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हम AI का लाभ उठाते हुए अपने संचालन का विस्तार कर रहे हैं, और हमारी साझेदारी बढ़ रही है.'

बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पिचाई से गूगल की भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा. साथ ही पीएम ने भारत में क्रोमबुक के निर्माण के लिए एचपी के साथ गूगल की साझेदारी की सराहना की. इसके अलावा पीएम ने Google की 100 भाषाओं की पहल को स्वीकार किया और AI टूल को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के प्रयासों की तारीफ की.

GPay और UPI पर भी चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी और सुंदर पिचाई के बीच GPay और UPI पर भी चर्चा हुई. पिचाई ने पीएम को GPay और UPI की ताकत और पहुंच का लाभ उठाकर भारत में वित्तीय समावेशन में सुधार करने की Google की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. पिचाई ने भारत के विकास पथ में योगदान करने के लिए गूगल की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया. वहीं पीएम ने गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट) में अपना वैश्विक फिनटेक संचालन केंद्र खोलने की Google की योजना का स्वागत किया. साथ ही Google को AI शिखर सम्मेलन पर आगामी वैश्विक साझेदारी में योगदान देने के लिए भी आमंत्रित किया है. AI शिखर सम्मेलन का आयोजन दिसंबर 2023 में नई दिल्ली में होगा.