अच्छी खबर! Airport, रेलवे स्टेशन और बस डिपो पर कुल्हड़ में बिकेगी चाय
मुसाफिरों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही देश के प्रमुख रेल स्टेशनों, बस डिपो, हवाईअड्डों और मॉल में कुल्हड़ वाली चाय पीने को मिलेगी. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रेल मंत्री (Railway Minister) पीयूष गोयल को इस संबंध में पत्र लिखा है.
मुसाफिरों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही देश के प्रमुख रेल स्टेशनों, बस डिपो, हवाईअड्डों और मॉल में कुल्हड़ वाली चाय पीने को मिलेगी. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रेल मंत्री (Railway Minister) पीयूष गोयल को इस संबंध में पत्र लिखा है. अभी वाराणसी और रायबरेली रेलवे स्टेशनों पर ही पकी मिट्टी से बने कुल्हड़ में चाय दी जाती है.
गडकरी ने कहा-मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखकर 100 रेल स्टेशनों पर कुल्हड़ को अनिवार्य करने के लिये कहा है. मैंने हवाईअड्डों और बस डिपो की चाय दुकानों पर भी इसे अनिवार्य करने का सुझाव दिया है. हम कुल्हड़ के इस्तेमाल के लिये मॉल को भी प्रोत्साहित करेंगे.
स्थानीय कुम्हारों को बाजार मिलेगा
गडकरी ने कहा कि इससे स्थानीय कुम्हारों को बाजार मिलेगा. इसके साथ ही कागज और प्लास्टिक से बने गिलासों का इस्तेमाल बंद होने से पर्यावरण को हो रहा नुकसान कम होगा. गडकरी ने खादी ग्रामोद्योग आयोग को मांग बढ़ने की स्थिति में व्यापक स्तर पर कुल्हड़ के उत्पादन के लिये आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने को भी कहा है.
10,000 इलेक्ट्रिक चाक दिये
आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि हमने पिछले साल कुम्हारों को कुल्हड़ बनाने के लिये 10,000 इलेक्ट्रिक चाक दिये. इस साल हमने 25 हजार इलेक्ट्रिक चाक बांटने का लक्ष्य तय किया है. सरकार कुम्हार सशक्तिकरण योजना के तहत इलेक्ट्रिक चाक वितरित कर रही है.