ESIC Maternity Benefit: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है. ईएसआईसी सब्सक्राइबर्स के लिए मैटरनिटी बेनिफिट्स (Maternity Benefit) क्लेम करना आसान हो जाएगा, क्योंकि कॉरपोरेशन ने इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दत्तोपंत ठेंगड़ी की 102वीं जयंती के अवसर पर ESIC की ऑनलाइन मातृत्व लाभ दावा सुविधा की शुरुआत की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर यादव ने कहा कि बीमित महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए ESIC द्वारा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की पहल सराहनीय है. उन्होंने कहा कि यह पोर्टल लाभार्थियों को बेनिफिट आसानी से उपलब्ध कराएगा.

ये भी पढ़ें- LIC के शेयर में बनेगा पैसा, मिल सकता है 45% से ज्यादा रिटर्न, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह

मैटरनिटी बेनिफिट ऑनलाइन क्लेम करने की सुविधा

नई शुरू की गई सुविधा बीमित महिलाओं के लिए Maternity Benefit का दावा करने की प्रक्रिया को आसान बनाएगी क्योंकि प्रक्रिया को अब ऑनलाइन कर दिया गया है, जहां लाभार्थी अपनी सुविधानुसार अब कहीं से भी मैटरनिटी बेनिफिट का दावा कर सकते हैं.

बता दें कि पहले, मैटरनिटी बेनिफिट क्लेम करने के लिए लाभार्थियों को संबंधित ब्रांच ऑफिस का दौरा करना पड़ता था, लेकिन अब इस नई सुविधा की शुरुआत के साथ कोई भी अपनी सुविधानुसार लाभ उठा सकता है.

ESI स्कीम के तहत मैटरनिटी बेनिफिट

ESIC द्वारा बीमित महिला को उसके प्रसव के दौरान आय के नुकसान की भरपाई के लिए मातृत्व लाभ के रूप में 26 सप्ताह के लिए औसत दैनिक वेतन 100% से भुगतान किया जाता है. वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 18.69 लाख महिला लाभार्थियों को 37.37 करोड़ रुपए का मैटरनिटी बेनिफिट प्रदान किया गया है.

ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया बिजनेस, अब सालाना ₹18 लाख की कमाई कर रहा ये शख्स

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

किन कर्मचारियों को मिलता है ESIC का बेनिफिट

ESI स्कीम का लाभ उन कर्मचारियों को मिलता है, जिनकी मासिक आय 21,000 रुपए से कम हो और जो कम से कम 10 कर्मचारियों वाली कंपनी में काम करते हों.