कई बार देखने को मिलता है कि किसानों की कड़ी मेहनत खराब बीज की वजह से बेकार चली जाती है. किसान की खून-पसीने की मेहनत फसल के नष्ट होने पर व्यर्थ हो जाता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. दरअसल, सरकार देशभर में बीज परीक्षण केंद्र खोलने की तैयारी में है. इससे किसान बुआई से पहले उस बीज का परीक्षण करा सकेंगे. यह जानकारी कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. उनका यह भी कहना है कि इस पहल से कृषि उत्पादन में काफी बढ़ोतरी हो सकती है. उनका कहना है कि इससे फसल पांच गुना तक अधिक हो सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृषि मंत्रालय ग्रामीण इलाकों में 583 बीज परीक्षण केंद्र और 6,600 प्रयोगशाला खोलने जा रही है. यह ब्लॉक स्तर पर खुलेंगे. फिलहाल केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ बातचीत कर रही है. अभी देश में बीज को लेकर सुविधाओं की कमी है. इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते गैं कि इतने बड़े देश में महज 130 बीज प्रयोगशालाएं हैं. किसान यहां मामूली पैसे देकर बीज की जांच करा सकते हैं. 

 

मंत्रालय की ओर से राज्य सरकारों से इस मामले में सुझाव भेजने के लिए कहा गया है. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक साल के अंत तक इस पर काम शुरू हो जाएगा. किसानों की सुविधा के लिए सरकार पहले से ही मिट्टी की गुणवत्ता जांचने के लिए मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित कर रही है.