ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया summit 2023 में पीएम ने कहा-जल्द ही भारत दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्था में से एक होगा
Global Maritime summit 2023: ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट (जीएमआईएस) 2023 में पीएम मोदी ने कहा, इतिहास साक्षी है जब भारत की मैरीटाइम कैपेबिलिटी मजबूत रही है देश और दुनिया को लाभ हुआ है.
Global Maritime summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट (जीएमआईएस) 2023 के तीसरे संस्करण के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मुंबई के बीकेसी में मैरिटाइम इंडिया समिट हो रहा है. 17 से 19 अक्टूबर तक मैरीटाइम इंडिया समिट का आयोजन होगा. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, विश्वभर से आए अतिथियों का स्वागत है. ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया समिट के 3 संस्करण में सभी का अभिनंदन.
पूरा विश्व भारत की ओर नई आकांक्षाओं से देख रहा पीएम ने कहा, जब 2021 में मिले थे तब दुनिया कोरोना के अनिश्चित से घिरा हुआ था. पूरा विश्व भारत की ओर नई आकांक्षाओं से देख रहा हैं. वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्था के से एक होगा.दुनिया को रिलायबल और रेसिलिएंट सप्लाई चेन की जरूरत है.इतिहास साक्षी है जब भारत की मैरीटाइम कैपेबिलिटी मजबूत रही है देश और दुनिया को लाभ हुआ है. इस सेक्टर को मजबूत करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही हैं. लॉजिस्टिक सेक्टर बनेगा इफेक्टिव मोदी ने कहा, जी 20 समिट के दौरान इंडिया मिडिल ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर पर ऐतिहासिक सहमति बनी. हमारे काम ने पोर्ट और प्रोडक्टिविटी के काम को आगे बढ़ाया है. लॉजिस्टिक सेक्टर को इफेक्टिव बनाने पर फोकस किया जा रहा है. इसका फायदा होगा कि लोगों को कॉस्ट इफेक्टिव लॉजिस्टिक ऑप्शन मिल रहा है. पिछले दशक में नेशनल वाटरवेज की कार्गो हैंडलिंग में करीब 4 गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है. आने वाले दिनों में भारत टॉप 5 शिप बिल्डिंग कंट्री में देखा जायेगा शिप रिसाइकिल के क्षेत्र में भारत ग्लोबली 2 स्थान पर है. सभी निवेशक और स्टेकहोल्डर से गुजारिश की आप भारत आए और नया भविष्य बनाए. बंदरगाहों पर कई प्रोजेक्ट्स पर चल रहा काम मैरीटाइम टूरिज्म को बढ़ाने के लिए हमने विश्व की सबसे बड़ी रिवर क्रूज सर्विस की शुरुआत भी की है. भारत अपने अलग अलग बंदरगाहों पर इससे जुड़े कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है. आज का भारत अगले 25 वर्षों में विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है. हम हर सेक्टर में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहे हैं। हमने मेरीटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर के पूरे इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए लगातार काम किया है. इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा प्रधानमंत्री ने कहा, पोर्ट कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए हमने हजारों किलोमीटर की नई सड़कें बनाई हैं. सागरमाला परियोजना से भी हमारे तटीय क्षेत्र का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है. ये सारे प्रयास रोजगार सृजन और इज ऑफ लिविंग को कईं गुना बढ़ा रहे हैं. इस बदलते हुए वर्ल्ड ऑर्डर में पूरा विश्व भारत की ओर नई आकांक्षाओं से देख रहा है. आर्थिक संकट से घिरी हुई दुनिया में भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है. वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की टॉप 3 आर्थिक शक्तियां में से एक होगा.