गाजियाबाद में सरकारी कर्मचारी की एंट्री पर कड़ा 'पहरा', Lockdown में बढ़ी सख्ती
DM गाजियाबाद का आदेश-दिल्ली में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारी या अधिकारी गाजियाबाद की सीमा से गुजरते हैं तो उन्हें नई Advisory फॉलो करनी होगी.
गाजियाबाद (Ghaziabad) में अब सरकारी कर्मचारियों (Government servant) के आने-जाने पर भी पहरा लग गया है. जी हां, DM गाजियाबाद का आदेश कुछ ऐसा ही है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारी या अधिकारी गाजियाबाद की सीमा से गुजरते हैं तो उन्हें नई Advisory फॉलो करनी होगी.
DM की Advisory के मुताबिक अब सुबह 9 बजे से बॉर्डर पर होगा लॉक डाउन का सख्ती से पालन. इसके साथ ही ग़ाज़ियाबाद-दिल्ली बॉर्डर के रास्ते दिन भर होने वाली आवाजाही पर प्रशासन ने रोक लगा दी है.
Lockdown का सख़्ती से पालन करने के उद्देश्य से DM अजय शंकर पांडेय ने यह Advisory जारी की है. इसमें खास तौर पर सरकारी कर्मचारी को खबरदार किया गया है. कहा गया है कि दिल्ली राज्य में नौकरी करने वाले सरकारी अधिकारी/ कर्मचारी, जो ग़ाज़ियाबाद की सीमाओं से होकर गुज़रते है, उनके लिए एडवाइजरी जारी की गई है.
इसके मुताबिक सरकारी कर्मचारी सुबह 9 बजे तक ग़ाज़ियाबाद की सीमा से निकल जाएं और शाम 6 बजे के बाद ही वापस ग़ाज़ियाबाद की सीमा में प्रवेश करें.
ज्यादातर दफ्तरों का समय सुबह 9 से शाम 6 बजे तक होता है. बॉर्डर पर दिनभर की आवाजाही रोकने के लिए नई एडवाइजरी जारी की गई है.
इससे पहले DM अजय शंकर पांडे ने लॉकडाउन (Lockdown) को और स़ख्ती से लागू करने के लिए 25 अप्रैल से फल-सब्जी और ग्रॉसरी-किराना की दुकानों के समय में बदलाव किया है.
DM के मुताबिक फल-सब्जी की दुकानों का समय रोजाना 2:00 बजे तक तय हुआ है, वही 2:00 बजे के बाद फल-सब्जी नहीं बिकेगी. ऐसे ग्रॉसरी और किराना की दुकानें भी शाम 4:00 बजे तक ही खोली जाएंगी, 4:00 बजे के बाद से ये सभी दुकानें बंद रहेंगी.
DM ने आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. DM ने बताया कि इसका उद्देश्य यह है कि लॉकडाउन पूरी तरह से लागू हो और लोग अपने घरों से बेकार में बाहर ना निकलें.
Zee Business Live TV
इससे पहले केंद्र सरकार ने कुछ कामों को प्रतिबंधों से छूट दी थी. 20 अप्रैल से सरकार ने कुछ कार्यालयों को कामकाज के लिए खोल दिया था. इसके लिए दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की सीमाओं पर लोगों को आने-जाने की छूट दी जा रही है.
लेकिन गाजियाबाद प्रशासन (Ghaziabad Administration) ने दिल्ली से लगने वाली सीमाओं को फिर से सील करने का फरमान जारी किया है. गाजियाबाद के DM अजय शंकर पाण्डेय ने जनपद की दिल्ली से लगी सीमाओं पर लोगों की आवाजाही को रोकने का फैसला किया है.
DM के आदेश के मुताबिक, गाजियाबाद में 20 अप्रैल को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए थे. ये सभी वे व्यक्ति हैं जो किसी न किसी काम से दिल्ली आते-जाते रहे हैं.