4 राज्‍यों के किसानों के लिए अच्‍छी खबर है. उन्‍हें बैंक खाते में बिना Aadhaar अपडेट कराए PM Kisan Samman Yojna का पैसा मिल सकेगा. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को असम (Assam Farmers) और मेघालय (Meghalaya Farmers), Union territory जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के किसानों को PM किसान सम्मान निधि का फायदा देने का फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस योजना में आधार कार्ड (Aadhaar) से बैंक खाते का जोड़ने की बाध्यता है लेकिन सरकार ने इसमें एक साल की छूट दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में असम और मेघालय के साथ-साथ केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लाभार्थियों के आधारकार्ड के आंकड़ों की फीडिंग की बाध्यता में छूट प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया.

North East के दोनों राज्यों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के किसान अब 31 मार्च 2021 तक Aadhaar के बगैर भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना PM-Kisan 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी. इस योजना के तहत हरेक किसान को साल में 6000 रुपये 3 समान किस्तों में मिलते हैं. 

Zee Business Live TV

यह योजना 1 दिसंबर 2018 से ही लागू है. इस योजना की रकम सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. किसानों को इस फाइनेंशियल ईयर की पहली किस्‍त अप्रैल में ही जारी कर दी गई है. क्‍योंकि देशभर में Lockdown के कारण सभी तरह की कारोबारी गतिविधियां बंद हैं.

पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) के करीब 8.89 करोड़ फायदा पाने वाले किसान परिवारों के बैंक खातों (Bank Accounts) में सरकार ने अब तक 17,793 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. 

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर देशभर में पूर्ण तालाबंदी है, लेकिन केंद्र सरकार ने खेती किसानी से जुड़े काम को इस दौरान चालू रखने की छूट दे दी है.