GeM पोर्टल से जुड़ेंगे बड़े खरीदार, बढ़ेगी MSME और छोटे विक्रेताओं की सेल्स, जानिए क्या है प्लान
GeM Portal पर सरकारी खरीद ने चालू वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये का टार्गेट हासिल कर लिया है. GeM पोर्टल के सीईओ ने बताया कि अगले साल पोर्टल 1.5 लाख करोड़ का टार्गेट आसानी से हासिल कर सकता है.
GeM Portal: सरकारी पोर्टल GeM ने चालू वित्त वर्ष में वस्तुओं और सेवाओं की खरीद में 1 लाख करोड़ रुपये के लेवल को पार कर गई है. GeM पोर्टल के CEO प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी विभागों द्वारा भारी मात्रा में खरीदी के कारण GeM पोर्टल ने इस टार्गेट को प्राप्त किया है.
केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं को ऑनलाइन खरीदने के लिए 9 अगस्त 2016 को गवर्नमेंट ई-मार्केट (GeM) पोर्टल लॉन्च किया गया था.
एक साल में पूरा किया टार्गेट
सिंह ने बताया कि GeM पोर्टल ने अपने पहले एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा साढ़े चार साल में पूरा किया था. लेकिन अब इसने यह आंकड़ा चालू वित्त वर्ष के दौरान ही पार कर लिया है. उन्होंने विश्वास जताआ कि अगले वित्त वर्ष के दौरान GeM पोर्टल 1.5 लाख करोड़ रुपये का टार्गेट पार कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
उन्होंने कहा कि GeM पोर्टल से MSME और छोटे व्यापारियों को विशेष रूप से काफी मदद मिली है. पोर्टल पर 57 फीसदी से अधिक ऑर्डर MSME से गए हैं.
इन राज्यों से मिला सबसे ज्यादा ऑर्डर
उन्होंने बताया कि केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSEs) द्वारा खरीद कई गुना बढ़कर लगभग 43,000 करोड़ रुपये हो गई. केंद्र और राज्य सरकारों से पोर्टल को भारी मात्रा में ऑर्डर मिलता है. 1 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर में करीब 30 हजार करोड़ रुपये का ऑर्डर राज्यों से आया है. सरकारी विभागों में डिफेंस सेक्टर से सबसे ज्यादा ऑर्डर मिले हैं.
GeM पोर्टल से खरीदारी करने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा. इसके बाद दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं.
एमएसएमई को मजबूत बना रहा पोर्टल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सरकारी खरीद पोर्टल GeM के एक वर्ष में 1 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर मूल्य प्राप्त करने की सराहना की और कहा कि यह प्लेटफॉर्म विशेष रूप से MSME को सशक्त बना रहा है.
वर्तमान में GeM पोर्टल से सरकारी विभागों, मंत्रालयों, पब्लिक सेक्टर यूनिट्स, राज्य सरकारों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को इस पोर्टल के माध्यम से लेनदेन करने की अनुमति है.
प्रोडक्ट्स की विस्तृत रेंज है मौजूद
GeM पोर्टल पर स्टेशनरी से लेकर व्हीकल तक प्रोडक्ट्स की विस्तृत रेंज मौजूद है. वर्तमान में इस पोर्टल से ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर और ऑफिस फर्नीचर सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले प्रोडक्ट हैं. इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स, वेस्ट मैनेजमेंट, वेब कास्टिंग और एनालिटिक्स सहित अन्य सेवाएं भी ये पोर्टल देता है.
GeM पोर्टल 18,68,886 लाख से अधिक उत्पादों और 9,08,157 लाख से अधिक विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं को एक राष्ट्रीय मंच है.
टेक्नोलॉजी का कर रहे इस्तेमाल
GeM पोर्टल पर County of Origin का विशेष ध्यान रखा जाता है, जिसके लिए AI का प्रयोग किया जाता है. सिंह ने बताया कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी मिलने पर प्रोडक्ट या सर्विस को तुरंत चेन से बाहर किया जाता है.
प्राइवेट प्लेयर्स भी जुड़ेंगे
उन्होंने बताया कि भविष्य में GeM पोर्टल से कई प्राइवेट प्लेयर्स भी जुड़ सकते हैं. इससे छोटे विक्रेताओं को काफी फायदा होगा. Flipkart, Amazon जैसे खरीदारों से बड़े ऑर्डर मिलने की संभावना है. आने वाले महीनों में कई और नए प्रोडक्ट और सर्विस भी शुरू होंगी.