गर्मियों में 400 करोड़ रुपए की बीयर गटक गए गाजियाबाद वासी, कैन की सेल में 116% इजाफा, दाम न बढ़ने से रिकॉर्ड बिक्री
Gazaiabad beer sale in summers: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर इलाके में अप्रैल से जून तक भीषण गर्मी का प्रकोप था. इस दौरान गाजियाबाद में बीयर की बंपर बिक्री हुई है. इसके चलते आबकारी विभाग को मोटा रेवेन्यू हासिल किया.
दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद में पिछले कुछ महीनो के दौरान भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिला जहां बढ़ते तापमान से लोग खासे परेशान देखे गए,वही लोगों ने अपने-अपने तरीकों से गर्मी से बचने के लिए शीतल पर पदार्थों को पीना पसंद किया. जहां एक और लोग नींबू पानी लस्सी और छाछ पीना पसंद कर रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ गाजियाबाद में एल्कोहलिक बेवरेज की कैटेगरी में लोगों ने बीयर की जमकर खरीदारी करी. ऐसे में आबकारी विभाग को मोटा रेवेन्यू भी मिला हुआ.
तीन महीने में रिकॉर्ड 397.16 करोड़ रुपए का राजस्व किया अर्जित, पिछले बार के मुकाबले 106 फीसदी ज्यादा
गाजियाबाद में अप्रैल मई और जून के महीनो में बीयर प्रेमी लगभग 400 करोड़ की बीयर गटक गए. गाजियाबाद आबकारी विभाग के अनुसार 2024 के अप्रैल में और जून 3 महीना में रिकॉर्ड 397.16 करोड रुपए का राजस्व अर्जित किया, जो कि पिछली बार के मुकाबले 106% ज्यादा था. वहीं, बीयर के कैन की अगर बिक्री की बात करें तो उसमें भी 116% का इजाफा देखा गया जहां पहले एक करोड़ 15 लाख 1960 बियर की कैन बिक्री थी वहीं इस बार एक करोड़ 33 लाख 69674 कैन बीयर की बिक्री की गई.
बीयर कैन की बिक्री में देखा गया 116 फीसदी का इजाफा
राकेश कुमार,जिला आबकारी निरीक्षक के मुताबिक गाजियाबाद में बीयर की कैन की बिक्री में 116% का इजाफा देखा गया. कुछ भी हो जहां गर्मी से एक तरफ बढ़ते तापमान से लोग कहते परेशान भी दिखे. वहीं, लोगों ने गर्मी को बीयर पीकर खूब इंजॉय भी किया. आंकड़े तो यही बयां कर रहे हैं, ऐसे में आबकारी विभाग ने भी लगभग 400 करोड़ का राजस्व अर्जित कर लिया. गर्मी के इन तीन महीना में आबकारी विभाग की चांदी हुई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने भी माना इस बार यह आंकड़े बढ़ती गर्मी और दामों में कोई बढ़ोतरी न होना इसके प्रमुख कारण रहे हैं, जिसके कारण आबकारी विभाग में 397 करोड़ से ज्यादा का राजस्व अर्जित किया है.
03:54 PM IST