Ganesh chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को मनाया जाता है. ये तारीख जल्द ही आने वाली है. श्री गणेश जी के भक्त अपने घरों में गणेश प्रतिमा स्थापना की तैयारियों में लगे हुए हैं. ऐसे में कुछ लोग अपने घर 10, 11 दिनों या दो दिन तक ही गणेश जी को स्थापित करते हैं. अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार गणेश चतुर्थी का त्यौहार भक्त मनाते है. लेकिन चूहे का गणेश उत्सव पर दिखना शुभ होता है या फिर अशुभ, यहां जानिए सबकुछ.

मोदक का लगाए भोग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसा की सभी लोग जानते हैं, कि गणेश जी को खाने में मोदक बहुत पसंद है, विशेष तौर पर गणेश जी को गणेश चतुर्थी पर मोदक का भोग ही लगाया जाता है. गणेश जी सवारी चूहे को भी मोदक का भोग लगाया जाता है. पर क्या आपको बता हैं कि अगर गणेश उत्सव के दौरान आपको आपके घर में चूहा दिख जाए तो ये क्या संकेत दे रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

चूहे का दिखना क्या देता है संकेत

मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन घर में चूहा दिख जाए तो उसे कभी मारना नहीं चाहिए बल्कि उसको भगा देना चाहिए. जिस तरह गणेश जी को बुद्धि का देवता कहा जाता है वैसे ही चूहे का घर में दिखना परिवार के लोगों की बुद्धि भ्रष्ट होने का संकेत देती है. 

चूहा अगर गणपति उत्सव के समय दिखता है तो इसे नकारात्मक कहा जाता है, अशुभ माना जाता है. लेकिन यही चूहा अगर आपको घर से बाहर जाता हुआ दिखे तो, ये संकेत है घर से सारी दरिद्रता के जाने का और सुख समृद्धि के आने का. अगर गणेश उत्सव के दौरान सुबह सुबह ही चूहा दिख जाए तो ये संकेत है कि उस दिन कोई काम बिगड़ने वाला है. या फिर आप उस दिन बहुत ही गलत फैसला ले सकते हैं, जिससे आपको नुकसान हो सकता है.

सकारात्मक होता है सफेद संग

अगर आपको सफेद चूहा दिखा जाता है तो इस शुभ माना जाता है. सफेद संग सकारात्मक होता है और सफेद चूहा घर में दिखना घर में सकंट को दूर करने वाला माना जाता है. जिससे घर में धन की कमी नहीं रहती. मरा चूरा देखना भी अशुभ माना जाता है, चूहा गणेश जी की सवारी है ऐसे में मरा चूहा दिखने पर आपको गणपति को प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए.

पैर पर चूहा चढ़ जाये तो इसे शुभ माना जाता है, इस दिन आप सही फैसले लेते हैं जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. पैर पर चूहे का चढ़कर काट लेना, अशुभ है, ऐसा होने पर गणेश जी की आराधना करे.