Ganesh Chaturthi 2022: देश में गणेश चतुर्थी का महोत्सव मनाया जा रहा है और 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी है. गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में भगवान गणेश की मूर्ति बनाई जा रही है और पंडाल लगाए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश में चंदौसी 18 फीट ऊंची भगवान गणेश की मूर्ति बनाई जा रही है, जो सोने की धातु से तैयार की जा रही है. इसे तिरुपति बालाजी की तर्ज पर सोने के सजावटी सामानों से तैयार किया जा रहा है. बता दें कि ये मूर्ति उत्तर प्रदेश के चंदौसी में बनाई जा रही है और इसके लिए सोने के सजावटी सामानों का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

इस पंडाल को मिला था सबसे ज्यादा इंश्योरेंस कवरेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई के किंग्स सर्किल का है, जिसे जीएसबी सेवा मंडल ने बनाया है. इस गणपति मंडल ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया है. मुंबई के सबसे अमीर माने जाने वाले गणपति पंडाल को 316.40 करोड़ रुपए का बीमा कवर मिला है. 

5 दिन के लिए मिला बीमा कवर

जीएसबी सेवा मंडल की ओर से बनाए गए इस गणपति पंडाल को 5 दिन के उत्सव के लिए 316.40 करोड़ रुपए का बीमा कवर मिला है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस ही इस पंडाल की बीमाकर्ता है. बता दें कि इससे पहले 2016 में जीएसबी ने 300 करोड़ रुपए की एक समान बड़ी पॉलिसी ली थी. 

सोने की वजह से मिला इतना कवरेज

इस गणपति मंडल में भगवान गणेश की मूर्ति को लगभग 66 किलोग्राम सोने के गहनों और 295 किलोग्राम से ज्यादा चांदी और दूसरी कीमती वस्तुओं से सजाया गया है. इसी वजह से इस बार गणपति मंडल के लिए इतना महंगा बीमा कवर लिया गया है.