GAIL Jobs 2022: गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Limited) ने 77 पद पर भर्ती निकाली है. पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग गेल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इसके द्वारा कुल 77 पदों को भरा जाएगा. वहीं, उम्मीदवार GAIL की ऑफिशियल वेबसाइट  gailonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्ट विवरण

एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए- 51 पद

दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 26 पद

पदों का विवरण

मैनेजर के लिए- 2

मैनेजर (मार्केटिंग- इंटरनेशनल एलएनजी और शिपिंग)  के लिए- 03

सीनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के लिए-04

सीनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए- 02

सीनियर इंजीनियर (केमिकल)के लिए -01

सीनियर इंजीनियर (गेलटेल टीसी/टीएम) के लिए -03

सीनिर इंजीनियर (बॉयलर संचालन) के लिए -03

सीनियर अधिकारी (एफ एंड एस) के लिए-05

सीनियर इंजीनियर (सिविल)के लिए -01

सीनियर अधिकारी (सी एंड पी)के लिए -02

सीनियर अधिकारी (बीआईएस)के लिए -03

सीनियर अधिकारी (विपणन)के लिए -05

सीनियर अधिकारी (एचआर)के लिए -06

सीनियर अधिकारी (एफ एंड ए)के लिए -03

सीनियर अधिकारी (सीसी) के लिए-02

अधिकारी (प्रयोगशाला) के लिए-03

अधिकारी (राजभाषा)के लिए -02

सीनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)के लिए -01

सीनियर इंजीनियर (केमिकल)के लिए -01

सीनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)के लिए -02

सीनियर इंजीनियर के लिए-02

सीनियर अधिकारी (एचआर)के लिए-02

GAIL Recruitment सैलरी विवरण

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29,000 से 1,20,000 रुपये तक की सैलरी प्रति महीना दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

आवेदन के लिए ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है. हालांकि एससी वर्ग, एसटी वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है. किसी भी परेशानी का सामना करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक ईमेल career@gail.co.in पर अपनी समस्या भेज सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान रखें की उन्हें किसी भी तरह का कोई ट्रेवल एक्सपेंस नहीं दिया जाएगा.

GAIL Recruitment में आवेदन प्रक्रिया

  • ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जाएं.
  • सबसे पहले के उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें.
  • क्रेडेंशियल्स का प्रयोग करके लॉगिन करें.
  • उसके बाद विज्ञापन संख्या और पद का चयन करें
  • आवेदन फॉर्म (व्यक्तिगत विवरण, योग्यता और अनुभव डिटेल्स) को फील करें.
  • इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क भरना होगा.
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.