G20: दिल्ली में तीन दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कर दिया बड़ा ऐलान
G20 Summit: G20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी.
G20 Summit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी. अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी. शहर के सभी स्कूल, साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (MCD) के कार्यालय अब तीन दिन तक बंद रहेंगे.
8 से 10 सितंबर बंद रहेगी दिल्ली
दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) के अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव नरेश कुमार ने पुलिस के प्रस्ताव से संबंधित फाइल मंजूरी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास भेजी थी. मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद इसे उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
अधिकारियों ने यह भी कहा कि सम्मेलन के मद्देनजर नयी दिल्ली पुलिस जिले में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे.
G20 के कारण रहेगी बंदी
दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने 18 अगस्त को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि सरकार G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर के दौरान सार्वजनिक अवकाश घोषित करे और नयी दिल्ली क्षेत्र में स्थित अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के निर्देश जारी करे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें