G20: देश का सबसे बेहतर टेलीकॉम नेटवर्क वाला एरिया रहा ITPO, नहीं हुई कॉल ड्रॉप, न घटी Internet Speed
RailTel Network: G20 समिट के दौरान प्रगति मैदान का ITPO एरिया देश का सबसे बेहतर कनेक्टिविटी वाला इलाका रहा. इन दौरान मेहमानों को कॉल ड्रॉप की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.
RailTel Network: देश की राजधानी दिल्ली में G20 समिट बहुत ही धूमधाम से पूरा हो चुका है. इस मौके पर पूरी दुनिया के लीडर्स प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम में मौजूद थे. दुनियाभर के मेहमानों के स्वागत के लिए देश ने बहुत ही भव्य तैयारियां की थी, जिसे पूरी दुनिया ने अपनी आंखों से देखा. G20 के दौरान प्रगति मैदान का एरिया देश का सबसे बेहतर कनेक्टिविटी वाला इलाका रहा. ग्लोबल लीडर्स के इस इवेंट में मेहमानों को कॉल ड्रॉप की समस्या न हो, इसके लिए RailTel की अगुवाई में सभी टेलीकॉम कंपनियों ने एक साथ मिलकर काम किया. इस दौरान पूरे समय इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्पीड पर फोकस किया गया.
500 mbps की मिली औसत स्पीड
रिपोर्ट के मुताबिक, G20 समिट के दौरान प्रगति मैदान में लोगों को ब्रॉडबैंड पर 500 mbps की औसत स्पीड मिली. वहीं, अल्ट्रा हाई स्पीड के साथ WiFi पर 5G सर्विस मिल रही थी. इस ग्लोबल इवेंट में वर्ल्ड क्लास सर्विस देने के लिए इन कंपनियों ने 3600 मैन डेज की मेहनत की, जिसका ये बेहतर नतीजा निकलकर सामने आया.
G20 में बेहतर नेटवर्क के लिए किया गया इंतजाम
बता दें कि G20 समिट के दौरान प्रगति मैदान में 350 से अधिक WiFi एक्सेस प्वाइंट्स बनाए गए, इसके अलावा 1675 के करीब इंडोर एंटिना लगे थे. वहीं 35 हजार मीटर से अधिक RF केबल और 25 किलोमीटर से अधिक ऑपिटकल फाइबर केबल लगाया गया था. G20 समिट के दौरान ITPO के 122 एकड़ में फैले सभी वेन्यू को मिलाकर करीब 26 हजार से अधिक लोगों को सर्विस देने के लिए ये तैयारियां की गई थी.
रेलटेल ने कहा कि प्रगति मैदान ऐसे किसी भी इवेंट्स के लिए ऑईकॉनिक जगह रहा है. ऐसे में G20 की मेजबानी के लिए अभूतपूर्व है. इंटरनेशनल ख्याति वाले इस कंवेंशन सेंटर के लिए बेस्ट इन क्लास टेलीकॉम सर्विस की आवश्यकता है. RailTel ने अपने पार्टनर्स के साथ G20 समिट के दौरान ग्लोबल स्टैंडर्ड्स को पूरा करने के लिए सर्विस क्वालिटी को बढ़ाने के लिए सुपर हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस और मोबाइल सर्विस से युक्त विशाल टेलीकॉम इंफ्रा स्ट्रक्चर बनाया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें