G20 Summit 2023 in Delhi: आज है जी-20 सम्मेलन का दूसरा दिन, जानिए कार्यक्रमों का क्या है शेड्यूल
राजधानी दिल्ली में हो रहे दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. दो दिनों का ये कार्यक्रम प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम में हो रहा है. आइए जानते हैं आज 10 सितंबर को भारत मंडपम में किस समय कौन सा कार्यक्रम होगा.
राजधानी दिल्ली में हो रहे दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. दो दिनों का ये कार्यक्रम प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम में हो रहा है. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के दिग्गज नेता भारत आए हैं. उनके स्वागत के लिए पूरी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. आइए जानते हैं आज 10 सितंबर को भारत मंडपम में किस समय कौन सा कार्यक्रम होगा.
ये रहे टाइम-टेबल
8 बजे से 9 बजे तक सभी राष्ट्राध्यक्ष राजघाट पहुंचेंगे. 9:10 से 9:25 बजे तक बापू की समाधि पर नमन किया जाएगा और प्रार्थना होगी. इसके बाद सभी लोग G-20 कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि वहां पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा. इसके बाद 10.30 बजे से 12.30 बजे तक G20: One Future पर चर्चा होगी.
द्विपक्षीय बातचीत भी होगी
आज 10 सितंबर को फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो के साथ लंच पर चर्चा का कार्यक्रम है. वहीं भारत और कनाडा के बीच भी बातचीत होगी. इतना ही नहीं Comoros, Türkiye, UAE, South Korea, EU/EC, Brazil और Nigeria के साथ भी द्विपक्षीय बातचीत होगी.
क्या है G-20
G-20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी कहा जाता है, इस समूह के 19 देश सदस्य हैं, ग्रुप का 20वां सदस्य यूरोपीय संघ है. जी-20 समिट का आयोजन साल में एक बार होता है, हालांकि 2008 से शुरुआत के बाद 2009 और 2010 साल में जी-20 समिट का आयोजन दो-दो बार किया गया था. इस सम्मेलन में ग्रुप के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष को बुलाया जाता है और कुछ अन्य देशों को भी बुलाया जाता है. इसके बाद सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष बैठकर कई मुद्दों पर चर्चा करते हैं. भारत की अध्यक्षता में इस साल जी-20 सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने जा रहा है.