G20 SUMMIT 2023: G20 सम्मेलन के बाद भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति अपने देश के लिए रवाना हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के पीएम मोदी का ट्वीट कर धन्यवाद किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋषि सुनक ने ट्वीट कर किया धन्यवाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ट्वीट कर लिखा कि आपका धन्यवाद नरेंद्र मोदी. एक साथ मजबूत, मजबूत एकजुट ऐतिहासिक G20 और भारतीय लोगों के इतने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद. वैश्विक खाद्य सुरक्षा से लेकर अंतरराष्ट्रीय भागीदारी तक, यह एक व्यस्त लेकिन सफल शिखर सम्मेलन रहा है.

G20 SUMMIT 2023: भारत से है गहरा लगाव

भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक का जन्म  12 मई 1980 को साउथेम्प्टन, इंग्लैंड  में हुआ था. उनके पापा का नाम यशवीर और माता उषा सुनक है. वे एक पंजाबी मुल्क के भारतीय है.

G20 SUMMIT 2023:  अक्षरधाम मंदिर का किया दर्शन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने आज अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए.

G20 SUMMIT 2023:  PM ऋषि सुनक ने रिकॉर्ड जलवायु सहायता प्रतिबद्धता की घोषणा की

भारत में G 20 शिखर सम्मेलन के दौरान यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने भारत में G 20 के समापन पर रिकॉर्ड जलवायु सहायता प्रतिबद्धता की घोषणा की. UK ग्रीन क्लाइमेट फंड को 2 बिलियन डॉलर प्रदान करेगा जो दुनिया को जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करने के लिए UK द्वारा की गई सबसे बड़ी एकल फंडिंग प्रतिबद्धता है. UK ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ) में £1.62 बिलियन ($2 बिलियन) का योगदान देगा, जिसे COP15 में कोपेनहेगन समझौते के बाद 194 देशों द्वारा स्थापित किया गया था.