फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने की बड़ी घोषणा, पूर्व भारतीय छात्रों को मिलेगा 5 वर्षीय शेंगेन वीजा
schengen visa for Indians: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने बड़ी घोषणा की है. इस घोषणा में कहा गया कि पूर्व भारतीय छात्रों को पांच साल का शेंगेन वीजा दिया जाएगा
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने की बड़ी घोषणा, पूर्व भारतीय छात्रों को मिलेगा 5 वर्षीय शेंगेन वीजा
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने की बड़ी घोषणा, पूर्व भारतीय छात्रों को मिलेगा 5 वर्षीय शेंगेन वीजा
Schengen Visa for Indians: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने बड़ी घोषणा की है. इस घोषणा में कहा गया कि पूर्व भारतीय छात्रों को पांच साल का शेंगेन वीजा दिया जाएगा. पिछले महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत दौरे पर गए थे. उनके दौरे के बाद फ्रांस सरकार ने यह घोषणा की है. इस संबंध में फ्रांस ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत पूर्व भारतीय छात्रों को पांच साल का शेंगेन वीजा दिया जाएगा.
फ्रांस में पढ़ने का सपना होगा पूरा
इसके तहत फ्रांस में वर्ष 2030 तक भारत से 30 हजार विद्यार्थियों पढ़ने जा पाएंगे. इससे दोनों देशों के बीच संबंध और अच्छे होंगे. पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेरिस यात्रा के दौरान फ्रांस ने भारतीय विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए नई पहलों की घोषणा की थी. फ्रांसीसी दूतावास ने इस संबंध में बताया कि फ्रांस मानता है कि जब एक भारतीय छात्र फ्रांस में केवल एक सेमेस्टर भी पूरा करता है तो उससे एक ऐसा सेतु बनता है जिसे कायम रखने और उस पर खुशी मनाने की जरूरत है.
किसको मिलेगा यह शेंगेन वीजा
दूतावास ने बताया कि जिन भारतीय छात्रों के पास पोस्ट ग्रेजुएट या उससे अधिक की डिग्री है और जिन्होंने फ्रांस में कम से कम एक सेमेस्टर गुजारा है, वे पांच साल के शेंगेन वीजा के पात्र हैं. दूतावास ने कहा कि इससे पूर्व भारतीय छात्र और उनके साथ पढ़ने वालों के बीच अच्छे संबंध होंगे.
शेंगेन वीजा क्या है ?
किसी भी देश में जाने के लिए हमें वीजा की जरुरत होती है. ये सरकार द्वारा जारी किया जाता है. वीजा मिलने के बाद ही आप उस देश में रह सकते हैं. वीजा आमतौर पर उस देश के दूतावास या वाणिज्य दूतावास द्वारा जारी किया जाता है, जहां यात्री जा रहा है. लेकिन जहां शेंगेन वीजा की बात आती है तो यह नियमों से बंधा हुआ होता है. दरअसल, शेंगेन वीजा धारक को केवल 90 दिनों से कम या अधिक समय के लिए जर्मनी या अन्य शेंगेन देशों की यात्रा करने का अधिकार देता है. शेंगेन वीजा धारक को छह महीने की अवधि के भीतर 90 दिनों तक के संचित प्रवास का अधिकार देता है लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने बड़ा तोहफा देते हुए पूर्व भारतीय छात्रों को पांच साल का शेंगेन वीजा देने की घोषणा की है.
शेंगेन वीजा किन देशों के लिए वैध ?
यह जर्मनी, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, इटली, लातविया, लिकटेंस्टीन, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन और स्विट्जरलैंड (शेंगेन क्षेत्र) के लिए वैलिड है.
शेंगेन वीजा के लिए इतना लगेगा शुल्क
वयस्क: 80 EUR या 7100 INR
अवयस्क (6-12 वर्ष):40 EUR या 3600 INR
बच्चे (6 वर्ष से कम): 0 EUR या 0 INR
05:26 PM IST