लॉकडाउन बढ़ाने से पहले सरकार ने की थी तैयारी, कहा- अनाज की नहीं है कोई कमी
रामविलास पासवान ने कहा कि केंद्र के पास पीडीएस के तहत 81 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को नौ महीने तक खिलाने के लिए पर्याप्त अनाज का भंडार है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कोविड-19 (Covid-19 Pandemic) के संक्रमण को देखते हुए देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाकर 3 मई तक के लिए लागू कर दिया है. 24 मार्च को घोषित 21 दिनों के लॉकडाउन की मियाद आज समाप्त हो रही थी. महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए कई राज्यों ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील की थी.
जानकार बताते हैं कि लॉकडाउन बढ़ाने से पहले केंद्र सरकार ने देशवासियों को जरूरत के सभी जरूरी सामान के स्टॉक और उनकी सप्लाई की समीक्षा की थी.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने कहा कि केंद्र सरकार के पास सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) के दायरे में आने वाले 81 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को नौ महीनों तक खिलाने के लिए पर्याप्त अनाज का भंडार है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार गेहूं की भारी पैदावार की उम्मीद को देखते हुए सरकार के पास आने वाले दिनों में और अधिक समय के लिए खाद्यान्न भंडार (Food Garin Store) होगा.
खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के मंत्री ने कहा कि संकट के समय में खाद्यान्नों का परिवहन और उनका वितरण जीवनरेखा बनकर उभरा है. इसी के जरिये गरीबों को समय पर उनके राशन की सप्लाई की जा रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
उन्होंने बताया कि हर महीने पीडीएस (PDS) के माध्यम से 60 लाख टन अनाज की सप्लाई की जाती है. उन्होंने कहा कि अनाज की कोई कमी नहीं है. अब रबी फसल आने वाली है और अनुमान है कि सरकार के पास दो साल तक के लिए पर्याप्त स्टॉक होगा.