Flipkart Big Savings Day Sale: भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर्स के लिए अच्छी खबर है. अगर आप योनो एसबीआई ऐप (YONO SBI app) का इस्तेमाल करते हैं तो आप फ्लिपकार्ट पर चल रहे बिग सेविंग डेज सेल में 80 प्रतिशत तक के ऑफ पर शॉपिंग कर सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आपके पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड्स हैं तो आप 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इस ऑफर का फायदा 3 से 8 मई के बीच लिया जा सकता है. इस सेल में हर रोज सबसे ज्यादा अमाउंच की शॉपिंग करने वाले टॉप 100 कस्टमर को 500 रुपये का वाउचर भी दिया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे कर सकते हैं शॉपिंग

योनो एसबीआई ऐप से शॉपिंग करने के लिए लॉग इन करें. होम पेज ओपन होने पर फिर आपको Best Offers में जाकर Flipkart से सामान को कार्ट में ऐड कर सकते हैं. यहां आपको एक बात ध्यान रखनी होगी कि पांच प्रतिशत फ्लिपकार्ट गिफ्ट वाउचर ऑफर इस सेल के दौरान लागू नहीं होगा. सेल (Flipkart Big Savings Day Sale) में एसबीआई क्रेडिट कार्ड से अगर आप ईएमआई ट्रांजैक्शन कर खरीदारी करेंगे तो आप 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. 

सेल में मिलेंगे शानदार डील्स

फ्लिपकार्ट के बिग सेविंग डेज की सेल में योनो एसबीआई ऐप (YONO SBI app) के जरिये आपको इलेक्ट्रॉनिक्स, एयर कंडीशनर, स्मार्टफोन, एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर सहित कई सामानों पर अच्छी डील्स और डिस्काउंट मिलेंगे. उदाहरण के लिए इस सेल में 69,990 रुपये एमआरपी वाला एसी सिर्फ 46,990 रुपये में मिल रहा है. इसी तरह, फैशन प्रोडक्टस्, फर्नीचर और दूसरे सामान भी आप बेहद आकर्षक ऑफर में खरीद सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्रेजी डील्स के लिए समय है तय

फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर क्रेजी डील्स में 12 बजे, 8 बजे और 4 बजे नई डील भी मिल रही हैं. Rush Hours में 4 मई तक अर्ली बर्ड Tick Tock Deals में 12pm से 10pm तक कम कीमत पर आइटम बिकेंगे. फ्लिपकार्ट की इस सेल (Flipkart Big Savings Day Sale) में कस्टमर्स को TV, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, ट्रिमर और ईयरबड्स, जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है.