लद्दाख में न्‍योमा चुशुल क्षेत्र में इलाके में बड़े हादसे की जानकारी सामने आई है. यहां टैंक अभ्यास के दौरान सेना के 5 जवान हादसे का शिकार हो गए. पीटीआई के अनुसार योमा चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) के पास अचानक आई बाढ़ के चलते सेना के पांच जवान बह गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि हादसा लेह से 148 किमी दूर प्रशिक्षण अभ्‍यास के दौरान शुक्रवार को देर रात करीब 1 बजे हुआ. टैंक अभ्‍यास करते हुए अचानक नदी का जलस्‍तर बढ़ गया, हादसे में T72 टैंक पर सवार सैनिक डूब गए.इस हादसे में 5 जवानों के शहीद हो गए हैं. बता दें कि जिस T-72 टैंक के साथ जवान प्रैक्टिस कर रहे थे, वह भारत में अजेय नाम से जाना जाता है। इसे 1960 में रूस में बनाया गया और 1973 में सोवियत सेना में शामिल किया गया था.

हादसे के दौरान नदी में बहे जवानों में पांचों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बता दें कि टी-72 टैंक पर सवार जवानों में से एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) और चार अन्य रैंक के जवान शामिल थे. हादसे का शिकार हुए जवानों के नाम आरआईएस एमआर के रेड्डी, डीएफआर भूपेंद्र नेगी, एलडी अकदुम तैयबम, हवलदार ए खान (6255 एफडी वर्कशॉप), सीएफएन नागराज पी (एलआरडब्ल्यू) हैं. बता दें कि लद्दाख में पिछले साल भी एक दर्दनाक हादसा हो गया था, जब सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिर गई थी. ड्राइवर के नियंत्रण खोने से ट्रक खाई में जा गिरा था. इस हादसे में 9 जवानों की मौत हो गई थी. हादसे में एक जवान घायल भी हुआ था.