टोल प्लाजा से गुजरना है तो FASTag जरूरी है, नहीं लगाया तो खड़े के खड़े रह जाओगे...
टोल प्लाजा पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए 1 जनवरी से सभी हाइब्रिड लेन पर प्री-पेड कार्ड सुविधा शुरू की जाएगी.
FASTag mandatory: वैसे तो आप नए साल (New Year 2021) के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए ही होंगे, लेकिन नए साल के इस्तकबाल की तैयारियों के साथ-साथ रोजमर्रा की लाइफ में भी कुछ नई तैयारी करनी होंगी, क्योंकि नए साल 2021 आपकी रोजमर्रा की लाइफ में कई बदलाव लेकर आ रहा है.
सरकार ने डेली लाइफ से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया है, जिनका असर 1 तारीख से शुरू हो जाएगा. मसलन, अगर आपने अभी तक अपनी गाड़ी में फास्टैग नहीं लगवाया है तो शुक्रवार से आपको हाईवे पर यात्रा करने के दौरान परेशानी उठानी पड़ सकती है. क्योंकि पहली जनवरी, 2021 से देश के सभी टोल नाको पर फास्टैग जरूरी हो जाएगा.
Digital पेमेंट को बढ़ावा देने और टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर लगने वाली गाड़ियों की लंबी लाइन से छुटकारा पाने के लिए फास्टैग सिस्टम (FASTag System) जरूरी किया गया है.
वैसे तो सरकार के इस ऐलान के बाद से ज्यादातर लोग अपनी-अपनी गाड़ियों पर FASTag का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन जिन्होंने अभी भी फास्टैग नहीं लिया है तो वे फौरान इस काम को अंजाम दे दें.
नो कैश पेमेंट (No Cash on Toll Plaza)
1 जनवरी से किसी भी टोल प्लाजा पर नकद भुगतान नहीं होगा. ऐसे में अगर आपके पास फास्टैग नहीं है तो आपकी गाड़ी टोल से पास नहीं हो पाएगी. अगर गाड़ी निकालनी है तो एक खास सर्विस का इस्तेमाल करना होगा.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल प्लाजा पर प्री-पेड टच-एंड-गो कार्ड पेश करेगा. टोल प्लाजा पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए 1 जनवरी से सभी हाइब्रिड लेन पर प्री-पेड कार्ड सुविधा शुरू की जाएगी.
उसी बैंक से करवाना होगा रिचार्ज (FASTag Recharge)
साथ ही NHAI ने क्लीयर किया है FASTag को वहीं से Recharge कराएं, जहां से उसे खरीदा हो. यानी जिस बैंक से उसे लिया है वहीं Recharge कराना होगा.
अगर ग्राहक दूसरे बैंक से FASTag रीचार्ज कराता है तो उसे 2.5 फीसदी लोडिंग चार्ज देना होगा. अगर आप अपने फास्टैग को 1 हजार रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको 25 रुपए ज्यादा देने होंगे.
पोर्ट भी करा सकते हैं फास्टैग (FASTag Port Service)
NHAI ने FASTag को मोबाइल नंबर की तरह पोर्ट (Port) भी कर पाएंगे. अगर आपका FASTag होल्डर सर्विस में कौताही बरत रहा है तो आप उसे Port करा सकते हैं. इस सुविधा के बाद आप FASTag उस बैंक या एजेंसी को रिटर्न करके और दूसरे बैंक से उसे ले सकते हैं. इसमें कार नंबर पहले वाला ही रहेगा. ग्राहक 3 महीने तक असंतुष्ट रहने के बाद ही Port सर्विस अपना सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें