FASTag KYC Deadline: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने वन व्हीकल वन फास्टैग कैंपेन शुरू किया है. इसके तहत अगर आपने अब तक केवाईसी नहीं करवाया है तो 29 फरवरी के बाद फास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 29 फरवरी को फास्टैग केवाईसी का आखिरी दिन है. अगर आज लास्ट डेट तक फास्टैग केवाईसी नहीं करा पाते हैं तो आपको डबल टोल चुकाना पड़ेगा. तो चलिए आपको घर बैठे  फास्टैग केवाईसी करने का प्रोसेस बताते हैं. घर बैठे ऐसे जानें कैसे करना होगा केवाईसी आप तीन तरीके से फास्टैग केवाईसी अपडेट कर सकते हैं. फास्टैग केवाईसी अपडेट करने का पहला तरीका

  • इसके लिए आपको एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें.
  • लॉग इन के बाद डैशबोर्ड पर जाएं और माई प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • माई प्रोफाइल पेज पर आपको KYC ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें और फिर ‘Customer Type.' चुनें.
  • स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन कर FASTag KYC अपडेट करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फास्टैग केवाईसी अपडेट करने का दूसरा तरीका आप फास्टैग केवाईसी अपडेट बैंक वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं. आप FASTag वेबसाइट पर लॉग इन कर सीधे अपने पार्टनर बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं आसान तरीका.

  • अपने डेस्कटॉप या मोबाइल पर https://www.netc.org.in/request-for-netc-fastag वेबसाइट पर जाएं.
  • अपना FASTag जारीकर्ता बैंक चुनें और वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर का उपयोग करके संबंधित FASTag जारीकर्ता  बैंक में लॉग इन करें.
  • स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और आप अपना FASTag KYC अपडेट कर लें.

फास्टैग केवाईसी को ऑफलाइन माध्यम से अपडेट करने का तरीका

  • फास्टैग केवाईसी को ऑफलाइन माध्यम से अपडेट करने के लिए आपको बैंक जाना होगा.
  • अपने पैन कार्ड, पहचान पत्र, एड्रेस और पासपोर्ट आकार फोटो लेकर जारीकर्ता बैंक पर जाएं.
  • फास्टैग के लिए केवाईसी फॉर्म के बारे में बैंक प्रतिनिधि से पूछें.
  • डॉक्यूमेंट को सही से भरकर फॉर्म जमा करें.
  • बैंक में फॉर्म को वेरीफाई के बाद प्रोसेस कर दिया जाएगा.
  • आपका FASTag KYC अपडेट हो जाने पर आपको एक ईमेल और एसएमएस द्वारा सूचना दी जाएगी..

FASTag KYC अपडेट करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • मान्य पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र
  • स्थायी खाता संख्या (पैन)
  • आधार
  • राज्य सरकार के अधिकारी द्वारा जारी नरेगा जॉब कार्ड
  • इसके अतिरिक्त, इन केवाईसी दस्तावेजों के साथ, आपको अपने वाहन के पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) की एक प्रति भी जमा करनी होगी.

फास्टैग केवाईसी की स्थिति ऑनलाइन ऐसे चेक करें https://fastag.ihmcl.com पर जाएं और अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें. लॉगिन के बाद डैशबोर्ड मेनू पर जाएं और माई प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें. वहां, आपको अपनी केवाईसी स्थिति पता चल जाएगा. कृपया ध्यान दें कि यदि आपका नंबर NHAI FASTag वेबसाइट के लिए रजिस्टर नहीं है, तो आपको रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले MyFASTag एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा.