Farmers Protest: दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाईवे करेंगे जाम, टोल नाकों पर जमें किसान
किसान संगठनों ने आज दिल्ली-आगरा और दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur highway) को बंद करने का ऐलान किया.
किसानों से आज अपने आंदोलन (Farmers Protest) को और तेज करने का ऐलान किया है. (Image- Reuters)
किसानों से आज अपने आंदोलन (Farmers Protest) को और तेज करने का ऐलान किया है. (Image- Reuters)
Kisan Andolan: आज वीकेंड है. और अगर आप कहीं दिल्ली से बाहर जाने का प्रोग्राम बन रहे हैं तो घर से निकलने पहले एक बार फिर से सोच लें. रास्ते में आपको दिक्कत हो सकती है. क्योंकि नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 17 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों से आज अपने आंदोलन (Farmers Protest) को और तेज करने का ऐलान किया है.
दिल्ली बॉर्डर ( Delhi Border) और अन्य जगहों पर प्रदर्शन कर रहे किसान अब अपने आंदोलन को तेज करने जा रहे हैं. जिसको लेकर नई रणनीति तय की जा रही है. आंदोलनकारी किसानों ने आज दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाईवे समेत दिल्ली के कई रास्तों को बंद करने का ऐलान किया है.
बंद रहेंगे दिल्ली हाईवे ( Delhi-Jaipur highway block)
9 दिसंबर को सरकार द्वारा भेजे गए सुलह के प्रस्ताव को रद्द करने के बाद किसान संगठनों ने 12 दिसंबर को दिल्ली-आगरा ( Delhi-Agra highway) और दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur highway) को बंद करने का ऐलान किया था. किसान नेताओं का कहना है कि अभी तक उनका आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर था, लेकिन अब यह पूरे देश में चलाया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टोल मुक्त भारत ( kisan andolan on Toll Plazas)
गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द नहीं करेगी, तब तक वे वापस नहीं जाएंगे. राकेश टिकैत ने बताया कि 12 दिसंबर को देशभर के टोल प्लाजा पर हम अपना विरोध जताएंगे. इस दिन किसी भी वाहन से टोल नहीं लेने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये विरोध केंद्र सरकार और मल्टीनेशनल कंपनी के खिलाफ भी होगा. किसान जगह-जगह पर प्रदर्शन करेंगे.
14 दिसंबर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
दिल्ली-हरियाणा के सिंधु बॉर्डर (Singhu border) पर डटे क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि 14 दिसंबर को देशभर के सभी जिलाधिकारियों को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें इन कानूनों को वापस लेने की मांग की जाएगी. इसके अलावा आंदोलनकारी किसान बीजेपी कार्यालयों (BJP offices) का घेराव करेंगे.
दिल्ली के लिए निकले किसान
जानकारी मिली है कि पंजाब के अलग-अलग इलाकों के किसान दिल्ली की ओर निकल पड़े हैं. किसानों द्वारा पंजाब के कई टोल नाकों को भी बंद करने के समाचार मिले हैं.
दिल्ली के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम
किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) को देखते हुए दिल्ली के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. गुरूग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में भी नेशनल हाइवे पर भारी पुलिस बल तैनात किया जा रहा है. साथ ही प्रदर्शनकारियों पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.
सरकार का प्रस्ताव खारिज किया
बता दें कि बीते बुधवार 9 दिसंबर को किसान और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत होनी थी. लेकिन किसान नेताओं ने बातचीत में शामिल होने से इनकार कर दिया था. इस दिन सरकार ने किसान संगठनों के पास एक प्रस्ताव भेजा था. इस प्रस्ताव में सिलसिलेवार ढंग से किसानों के मुद्दों को रखा गया और एक-एक मुद्दे के नीचे उसके समाधान के प्रस्ताव रखे गए थे. लेकिन किसान संगठनों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
09:15 AM IST