Fake Water Plant: हम सभी जानते हैं कि दूषित पानी पीने से लोगों को कई तरह की बीमारी का सामना करना पड़ता है. इसलिए ज्यादातर लोग अपने घर में वाटर प्यूरिफायर लगवाते हैं. वहीं, काफी सारे लोग महंगे वाटर प्यूरिफायर का खर्च बचाने के लिए मार्केट से पैकेज्ड वाटर बॉटल खरीद कर लाते हैं. लेकिन जो पानी की बोतल आप मार्केट से खरीद रहे हैं, क्या वो वाकई में सुरक्षित है? जी हां, आपकी सेहत के लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि जो पानी की बोतल आप पी रहे हैं, वो पीने लायक हो. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने गाजियाबाद से एक फर्म को पकड़ा है, जो पानी की नकली बोतलें पैक कर रही थी.

बोतलों पर गलत पैकिंग डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BIS ने गाजियाबाद क्षेत्र में जिस फर्म को पकड़ा है, वहीं से पानी की बोतलों को भी सीज किया. जांच में पाया गया है कि पानी की इन बोतलों की पैकिंग Signature ब्रांड के नाम से हो रही थी. हालांकि फर्म का लाइसेंस खत्म हो चुका है. इसके साथ ही जांच में पाया गया कि बोतलों पर मैन्यूफैक्चरिंग डेट भी गलत लिखी गई थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें