Exit Polls: MP-राजस्थान में बीजेपी, छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस आगे, जानिए पांच राज्यों का Polls of Poll
Exit polls result 2023 assembly election Polls of Poll: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हो गया है. वहीं, नतीजों से पहले एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं. जानिए पोल्स ऑफ पोल्स के आंकड़े.
Exit polls result 2023 assembly election Polls of Poll: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम राज्यों के विधानसभा चुनाव में मतदान हो गए हैं. मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. तीन दिसंबर 2023 को नतीजे सामने आएंगे. इससे पहले एग्जिट पोल के जरिए संभावित नतीजों के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है. हिंदी पट्टी के तीन राज्य- राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पोल्स ऑफ पोल्स के आंकड़े आ गए हैं. वहीं, दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस की सरकार बनाने का अनुमान जता रहे हैं
Exit polls result 2023 assembly election Polls of Poll: पोल्स ऑफ पोल में बीजेपी को 118 से 136 सीटें
मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल में बीजेपी को पांच सर्वे में बढ़त है. पोल्स और पोल्स में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 118 से 136 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 92 से 109 सीटों का अनुमान है. अन्य को 2 से 24 सीटें मिल सकती है. My Axis India के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 140 से 130 सीटें, कांग्रेस को 68 से 90 सीटें, अन्य को तीन सीटें मिल सकती है. टुडेज चाणक्य के मुताबिक एमपी में बीजेपी को 151, कांग्रेस को 74 सीटें और अन्य को पांच सीटें मिल सकती है. CNX के एग्जिट पोल में बीजेपी को 140-159 सीटें, कांग्रेस को 70-89 सीटें मिल सकती है.
Exit polls result 2023 assembly election Polls of Poll: राजस्थान में बीजेपी को बढ़त, कांग्रेस दे रही है कांटे की टक्कर
राजस्थान के एग्जिट पोल में बीजेपी आगे है. पांच एजेंसियों के औसत सर्वे में बीजेपी आगे चल रही है. हालांकि, कुछ एग्जिट पोल में राजस्थान में गहलोत सरकार रिपीट हो सकती है. राजस्थान के पोल्स ऑफ पोल में बीजेपी को 96 से 109 सीटें, कांग्रेस को 81-95 सीटें और अन्य को 10-18 सीटें मिल रही है. C Voter के सर्वे में बीजेपी को 94 से 114, कांग्रेस को 71-91, अन्य को 09-19 सीटें मिल रही है. Matrize के सर्वे में बीजेपी को 115-130, कांग्रेस को 65 से 75 और अन्य को 12-19 सीटें मिल रही है. Pollstrat के सर्वे में राजस्थान में बीजेपी को 100 से 110 सीटें, कांग्रेस को 90 से 100 सीटें, अन्य को पांच से 15 सीटें मिल सकती है.
Exit polls result 2023 assembly election Polls of Poll: छत्तीसगढ़ में भाजपा- कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. हालांकि, पोल्स ऑफ पोल में कांग्रेस आगे है. पोल्स ऑफ पोल्स में कांग्रेस को 42 से 52 सीटें, बीजेपी को 35 से 45 और अन्य को 1-4 सीटों का अनुमान है. Axis My India के मुताबिक बीजेपी को 36 से 48, कांग्रेस को 40-50 और अन्य को 01 से 05 सीटें मिल सकती है. Matrize के मुताबिक बीजेपी को 36 से 42, कांग्रेस को 44 से 52, अन्य को 0 सीटें मिल सकती है. C Voter के मुताबिक बीजेपी 36 से 48, कांग्रेस को 41-53, अन्य को 0 से 4 सीटें मिल सकती है.
Exit polls result 2023 assembly election Polls of Poll: तेलंगाना में कांग्रेस बना सकती है सरकार
तेलंगाना के ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस की बढ़त है.टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस को 71 सीटें (+-9) मिल सकती है. वहीं, BRS को 33 सीटें(+-9), और अन्य को 8 (+-3) सीटें मिलने का अनुमान है. CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना की 119 सीटों में से सत्तारूढ़ दल BRS को 31 से 47 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 63 से 79 सीटें और बीजेपी को 02 से 04 सीटें मिल सकती है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 02 से चार सीटें मिल सकती है. अन्य को 0 सीटें मिल सकती है.