बिजनेस पर फोकस कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा, जानिए किस-किस वेंचर में किया निवेश
प्रियंका चोपड़ा सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से अलग उनकी पहचान एक बिजनेस वुमेन की भी है. आज बिजनेस वुमेन ने अपने पूरे एक्शन प्लान के साथ हमको बताया कि कैसे उन्होंने ये मुकाम हासिल किया?
प्रियंका चोपड़ा सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से अलग उनकी पहचान एक बिजनेस वुमेन की भी है. आज बिजनेस वुमेन ने अपने पूरे एक्शन प्लान के साथ हमको बताया कि कैसे उन्होंने ये मुकाम हासिल किया? कैसे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से अलग बिजनेस वुमेन के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई? मार्केट गुरु और ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ रूबरू प्रियंका ने अपने दो दशक के फिल्मी कॅरियर, निजी जीवन और उन तमाम लम्हों का जिक्र किया, जो उन्हें सबसे ज्यादा खुशी देते हैं.
#TheSkyIsPink से होगी वापसी
बॉलीवुड से कई साल तक दूर रहीं प्रियंका चोपड़ा 'द स्काई इज़ पिंक' (#TheSkyIsPink) से सिनेमाजगत में वापसी कर रही हैं. फिल्म आने से पहले अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह बिजनेस वर्ल्ड से कई साल से जुड़ी हूं. मैंने कई स्टार्ट अप में इन्वेस्टमेंट किया है. प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है. साथ ही कुछ मोबाइल एप भी लॉन्च किए हैं.
शादी के बाद सीखा स्ट्रेस से लड़ना
प्रियंका के मुताबिक शादी के बाद उन्होंने स्ट्रेस से तालमेल करना सीख लिया है. उन्होंने बताया कि पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) ने उन्हें जिंदगी और स्ट्रेस के बीच तालमेल सिखाया. प्रियंका ने कहा कि किसी को भी स्ट्रेस नहीं करना चाहिए. इससे जिंदगी की क्वालिटी पर असर पड़ता है.
कौन हैं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड अभिनेत्री, सिंगर और वर्ष 2000 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता रही हैं. प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्हें एक बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 4 श्रेणियों में फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है.