इमरान खान की पार्टी के पूर्व MLA बलदेव बोले- पाकिस्तान में महफूज नहीं अल्पसंख्यक
बलदेव सिंह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (PTI) के नेता हैं. वह खैबर पख्तून ख्वा प्रांत के बारीकोट सीट से विधायक रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पाकिस्तान के नापाक इरादे रोजाना सामने आ रहे हैं. यहां तक कि वहां रहने वाले अल्पसंख्यक (हिंदू और सिख) खुद को महफूज नहीं समझ रहे हैं. वहां अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं.
पाकिस्तान के एक पूर्व विधायक बलदेव कुमार ने अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार से त्रस्त होकर भारत से राजनीतिक शरण की मांग की है. बता दें कि बलदेव सिंह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (PTI) के नेता हैं. वह खैबर पख्तून ख्वा प्रांत के बारीकोट सीट से विधायक रहे हैं.
बलदेव सिंह इस वक्त अपने परिवार के साथ पंजाब के खन्ना आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि कई और लोग भी भारत आना चाहते हैं. सिंध में हालात सबसे खराब हैं. वहां हिंदू लड़कियों को जबरन मुस्लिम बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सच बोलने पर जेल में डाल देते हैं. ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. बलदेव पख्तूनख्वां की बारीकोट सीट से विधायक रहे हैं.
पूर्व विधायक बलदेव सिंह के अलावा उनकी पत्नी भावना और बेटी रिया ने भी पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को बयां किया. उन्होंने कहा है कि वहां धर्मांतरण को लेकर अल्पसंख्यकों पर बेहद दबाव बनाया जाता है, इसलिए वे पाकिस्तान नहीं जाना चाहते.