EV fire incidents: कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेटर CCPA ने मंगलवार को बताया कि उसने इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) में आग और बैटरी में विस्फोट होने की घटनाओं से जुड़े ग्राहकों की शिकायतों पर खुद संज्ञान लेते हुए  4-5 इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों को नोटिस जारी किया है. केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) की मुख्य आयुक्त निधि खरे (Nidhi Khare) ने कहा कि प्राधिकरण इस मामले पर जल्द ही सुनवाई शुरू करेगा.

क्यों न हो कार्रवाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खरे ने कहा कि हमने चार-पांच कंपनियों को नोटिस भेजा है. हमने इन कंपनियों से इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं के कारण बताने को कहा है और उनसे पूछा है कि रेगुलेटर को उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करनी चाहिए.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों में आग की इन घटनाओं में जानमाल का नुकसान हुआ है और इससे यह सवाल भी उठता है कि क्या बेचा गया प्रोडक्ट स्टैंडर्ड टेस्टिंग मैनुअल को पास किया है या नहीं.

मामले की हो रही जांच

उन्होंने कहा कि CCPA को ईवी में आग की इन घटनाओं को लेकर कई शिकायते मिली हैं और रेगुलेटर ने इसे लेकर खुद से संज्ञान लिया है. उन्होंने यह भी बताया कि CCPA ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है, जिसे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ईवी आग की घटनाओं की जांच करने का काम सौंपा गया था. इसके साथ ही संबंधित मंत्रालय भी मामले की जांच कर रहा है.