महाराष्ट्र के लोगों को बड़ा झटका, आज से बढ़ गया आपके घर का बिजली बिल; जानें लेटेस्ट टैरिफ रेट
महाराष्ट्र की जनता को नए वित्त वर्ष के पहले दिन बड़ा झटका लगा है. 1 अप्रैल 2023 से बिजली की कीमतें बढ़ गई है. महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमीशन ने टाटा पावर, BEST, MSEDCL जैसी कंपनियों के लिए नए टैरिफ रेट को मंजूरी दी है. नई दरों 5-10 फीसदी तक बढ़ गई हैं.
नए वित्त वर्ष के पहले दिन महाराष्ट्र के लोगों को बड़ा झटका लगा है. आज से बिजली रेट महंगा हो गया है. इसक असर हर घर-परिवार पर होगा. अब हर महीने उन्हें बिजली इस्तेमाल के लिए ज्यादा शुल्क चुकाने होंगे. महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमीशन यानी MERC ने नई दरों को 1 अप्रैल 2023 से लागू किया है. इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन की वहां मुख्य रूप से चार कंपनियां हैं. राज्य सरकार की तरफ से MSEDCL यानी महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का संचालन किया जाता है. यह महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की सब्सिडियरी कंपनी है.
टाटा पावर, अदानी इलेक्ट्रिसिटी भी बिजली डिस्ट्रीब्यूट करती है
इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में टाटा पावर और अदानी इलेक्ट्रिसिटी भी इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन करती है. इसके अलावा BEST मुख्य रूप से मुंबई में बिजली सप्लाई करती है. इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ रेट में 5-10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में हर घर का बिजली बिल कम से कम 5-10 फीसदी बढ़ जाएगा. दरों में बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए किया गया है.
MSEDCL की नई दर
MSEDCL ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टैरिफ रेट में 2.9 फीसदी और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दरों में 5.6 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के कारण रेसिडेंशियल बिजली दरों में वित्त वर्ष 2025 तक 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इंडस्ट्रियल बिजली की दरों में वित्त वर्ष 2024 में 1 फीसदी और वित्त वर्ष 2025 में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Tata Power की नई दर
Tata Power के लिए इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ की बात करें तो FY2024 के लिए 11.9 फीसदी और FY2025 के लिए टैरिफ रेट में 12.2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इस टैरिफ रेट बढ़ने के कारण रेसिडेंशियल इलेक्ट्रिसिटी के लिए FY2024 में बिजली दर 10 फीसदी और FY2025 में बिजली दर 21 फीसदी बढ़ गई है. इंडस्ट्री के लिए FY2024 में दरों में 11 फीसदी और FY2025 में दरों में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Adani Electricity की नई दर
Adani Electricity के कंज्यूमर्स की बात करें तो FY2024 के लिए टैरिफ में 2.2 फीसदी और FY2025 में टैरिफ में 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसके कारण रेसिडेंशियल बिजली दर FY2024 में 5 फीसदी और FY2025 में 2 फीसदी बढ़ा है. इंडस्ट्री के लिए FY2024 में बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. FY2025 में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
BEST की नई दर
BEST यानी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई ट्रांसपोर्ट ने FY2024 में इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ में 5.1 फीसदी और FY2025 में टैरिफ में 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसके कारण रेसिडेंशियल इलेक्ट्रिसिटी के लिए रेट FY2024 में 6.19 फीसदी और FY2025 में 6.7 फीसदी बढ़ जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें