यूपी वालों तैयार हो जाओ! आने वाले दिनों में महंगी हो सकती है बिजली, आज होगी उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक की बैठक
हर राज्य में बिजली दरों को लेकर चर्चा और फैसले के क्रम में आज 11 बजे उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक की बैठक होने जा रही है. इस बैठक के दौरान बिजली और इससे संबंधित दिक्कतों को लेकर चर्चा होगी.
अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल हर राज्य में बिजली दरों को लेकर चर्चा और फैसले के क्रम में आज 11 बजे उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक की बैठक होने जा रही है. इस बैठक के दौरान बिजली और इससे संबंधित दिक्कतों को लेकर चर्चा होगी. साथ ही यूपीपीसीएल के दरों को लेकर दाखिल प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इस बैठक में पावर कारपोरेशन मध्यांचल के अधिकारी और प्रदेश के उपभोक्ता भी मौजूद रहेंगे. बैठक में यूपी विद्युत नियामक आयोग सभी पक्षों की बात सुनेगा.
माना जा रहा है कि इस बैठक में बिजली की दरें बढ़ाने पर भी फैसला हो सकता है. यदि ऐसा होता है तो आने वाले दिनों में आपके लिए बिजली महंगी हो सकती है. इसके साथ ही स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया में तेजी को लेकर निर्देश संभव है. बता दें कि राज्य में बिजली की दरें बढ़ाने को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है, यूपी कॉर्पोरेशन खर्च बढ़ने और वार्षिक घाटे को आधार बनाकर बिजली की दरें बढ़ाने के लिए कह रहा है, जिसका उपभोक्ता परिषद विरोध कर रहा है.
खबर अपडेट हो रही है....