Electricity Bill Hike: दिल्ली और महाराष्ट्र के लोगों को जल्द ही बिजली का बिल देखकर झटका लगने वाला है. दिल्ली और महाराष्ट्र के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली की कीमतों में इजाफा होने जा रहा है. दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (DERC) ने दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में कीमतों में 2 से 6 फीसदी तक का इजाफा करने को लेकर मंजूरी दे दी है. बता दें कि बिजली कंपनियों का दावा है कि पिछले 2 सालों में ईंधन की लागत काफी बढ़ गई है, लेकिन कोरोना के चलते आम लोगों के लिए बिजली की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DERC ने दिल्ली के लिए पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट (PAC) को मंजूरी दे दी है, जिसके चलते अलग-अलद क्षेत्रों में 2-6 फीसदी तक कीमतों में बढ़ोतरी होगी. बिजली की बढ़ी हुई दर 10 जून से लागू होगी और 31 अगस्त तक यह प्रभावी रहेगा.

कहां बढ़ेगी कितनी कीमत

DERC ने बताया कि BSES यमुना के क्षेत्र में 6% और BSES राजधानी में 4% कीमत बढ़ेगी. वहीं Tata Power Delhi Distribution Ltd (TPDDL) के इलाकों में 2% बिजली की दरों में इजाफा होगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

महाराष्ट्र में भी बढ़ेगी कीमतें

महाराष्ट्र में भी लोगों को अगले पांच महीने तक बिजली के बिल को देखकर झटका लगने वाला है. यानी अगर आप महीने में 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करते हैं, तो आपको 2 रुपये प्रति यूनिट बिल अधिक देना होगा. इसकी वजह बिजली उत्पादन करने वाले ईंधन की कीमतों वृद्धि का होना है.बिजली के बिलों में यह बढ़त जून से लेकर अक्टूबर तक जारी रहेगा.

पिछले 2 साल से नहीं बढ़ी थी कीमतें

महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) ने कहा कि पिछले 2 सालों में ईंधन की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है. हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों से किसी भी तरह का चार्ज बढ़ाकर नहीं लिया जा रहा था. लेकि इस साल से कीमतों में इजाफा होगा. उन्होंने कहा कि कस्टमर्स से अगले 5 महीने तक इस बढ़े हुए इनपुट कॉस्ट की रिकवरी की जाएगी. इसमें रेजिडेंशियल ग्राहकों के अलावा इंडस्ट्रियल और कमर्शियल ग्राहक भी शामिल होंगे.

कितना बढ़ेगा दाम

गौरतलब है कि पूरे महाराष्ट्र में करीब 3.3 करोड़ बिजली उपभोक्ता है. एमएसईडीसीएल ने कहा है की घरेलू कंजूमर अगर 0-100 यूनिट बिजली खर्च करते हैं तो उन्हें 65 पैसे प्रति यूनिट अधिक देने होंगे, वही 101 से 300 यूनिट बिजली खर्च करने पर एक रुपए 45 पैसे प्रति यूनिट अधिक देने होंगे. जबकि 301 से 500 यूनिट अगर आपका बिल आता है तो आपको ₹2.05 प्रति यूनिट ज्यादा देना होगा, जबकि 500 यूनिट से ज्यादा अगर आप का बिजली का बिल आया तो आपको प्रति यूनिट ₹2.35 पैसे देने होंगे. वहीं इंडस्ट्रियल ग्राहकों को प्रति यूनिट ₹1.35 पैसे और कमर्शियल ग्राहकों को ₹2.20 पैसे प्रति यूनिट अधिक देने होंगे.